Friday, 16 January 2026

इंदौर

Indore City : इंडेक्स फिजियोथैरपी एंड पैरामेडिकल कॉलेज में नेक्सस 2026 स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट का भव्य शुभारंभ

paliwalwani
Indore City : इंडेक्स फिजियोथैरपी एंड पैरामेडिकल कॉलेज में नेक्सस 2026 स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट का भव्य शुभारंभ
Indore City : इंडेक्स फिजियोथैरपी एंड पैरामेडिकल कॉलेज में नेक्सस 2026 स्पोर्ट्स व कल्चरल फेस्ट का भव्य शुभारंभ

नेक्सस 2026 फेस्ट में खेल प्रतिभाओं को मिला मंच

इंदौर. इंडेक्स फिजियोथैरपी एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा नेक्सस 2026 स्पोर्ट्स और कल्चरल फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। फेस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि मयंक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशसिंह भदौरिया ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन विकसित होता है। नेक्सस 2026 के आयोजन से पूरे परिसर में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना ने कहा कि फिजियोथैरेपी और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों के लिए खेलों का विशेष महत्व है। खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता और तनाव प्रबंधन में भी सहायक होते हैं। इस तरह के स्पोर्ट्स फेस्ट विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान करते हैं।

नेक्सस 2026 फेस्ट के शुभारंभ अवसर पर क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलों के साथ-साथ इस छह दिवसीय फेस्ट में टी-शर्ट पेंटिंग, रंगोली और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष फेस्ट की खास आकर्षण के रूप में स्पेशल फन फेयर भी लगाया जाएगा, जिसमें युवाओं के लिए अलग-अलग स्पेशल प्रतियोगिताएं और मनोरंजक गतिविधियां रखी गई हैं। फन फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ-साथ आपसी मेल-जोल और सहयोग की भावना को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत, डीन मेडिकल डॅा. संजीव नारंग, रजिस्ट्रार डॅा. लोकेश्वर सिंह जोधाणा, एडिशनलडायरेक्टर डॅा. आर सी यादव, डायरेक्टर आयुर्वेदिक डॅा. विनोद यादव, डायरेक्टर नर्सिंग दीपक मिश्रा, डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा, डीन डेंटल रोसैया कनपर्ती सहित कॉलेज के फैकल्टी सदस्य, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News