इंदौर
इंदौर भाजपा विधायक ने राहुल गाँधी को इंदौर आने का न्योता, कहा कनकेश्वरी परिसर में आकर लगा लीजिये टिका
Paliwalwaniइंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को इंदौर आमंत्रित कर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है। मेंदोला ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्हाेंने कहा है कि राहुल बाबा आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया। पहले आप खुद टीका लगवा लीजिए। भले ही यह कोरोना वायरस है। सब जानते हैं कि इंसानियत और भारत के दुश्मन चीन से आप और आपकी प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की गहरी दोस्ती है, फिर भी सावधानी जरूरी है हुजूर।
राहुल गांधी के ट्वीट को री ट्वीट करते रमेश मेंदोला ने शब्दों को सुधारते हुए लिखा है कि रेजिस्ट्रेशन नहीं रजिस्ट्रेशन होता है। इंटर्नट नहीं इंटरनेट होता है।
रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को एमपी के सभी राज्यों में वह कारण लग रहा है। आप चाहें तो इंदौर के कनकेश्वरी परिसर में आकर भी टीका लगवा लीजिए।