इंदौर

India vs New Zealand : इंदौर में होने वाले वन डे क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते दो आरोपी पकड़े गए

Paliwalwani
India vs New Zealand : इंदौर में होने वाले वन डे क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते दो आरोपी पकड़े गए
India vs New Zealand : इंदौर में होने वाले वन डे क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते दो आरोपी पकड़े गए

आरोपियों के कब्जे से आगामी India vs New Zealand वनडे मैच की 05 टिकट्स बरामद 

अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आरोपियों के द्वारा मैच टिकट्स को निर्धारित कीमत से अधिक दामों पर बेचकर की जा रही थी कालाबाजारी

इंदौर :

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में होने वाले क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी रोकने व इनमें संलिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिगंणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच की टिकटों की कालाबाजारी एवं टिकटों की हेराफेरी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी राजेंद्र नगर क्षेत्र में सेतु ब्रिज के पास में क्रिकेट का टिकट्स ब्लैक में बेचने के लिए दो व्यक्ति आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम नें मुखबिर के मुताबिक योजना के आरोपी (1).गर्व जैन जैन नि. वैभव नगर  कनाडिया रोड इन्दौर, (2). रुद्र नागर  नि. मुराई मोहल्ला छावनी इन्दौर को पकडा। जिनके कब्जे से भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के 05 टिकट्स बरामद किए गए।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में होने वाले आगामी भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट्स लोगो को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में बेचकर जल्दी से ज्यादा पैसे कमाने की नियत से टिकट्स ब्लैक करना कबूला।

क्रिकेट मैच की टिकट्स ब्लैक करने वालो के संबंध में भी पूछताछ करते हुए, दोनो आरोपियों के विरुद्ध मनोरंजन कर अधिनियम के तहत् थाना अपराध शाखा के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News