इंदौर

खजराना मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भरी पड़ी : कलेक्टर मनीष सिंह

विनोद गोयल
खजराना मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भरी पड़ी : कलेक्टर मनीष सिंह
खजराना मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भरी पड़ी : कलेक्टर मनीष सिंह

इंदौर : (विनोद गोयल) सुप्रसिद्व खजराना गणेश मंदिर में आज से प्रारंभ हुए तिल चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री मनीष सिंह ,मंदिर की प्रशासक और नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने पूजा अर्चना अभिषेक और ध्वजा पूजन के साथ किया. इस मौके पर खजराना गणेश भक्त मंडल द्वारा 51 हजार तिल गुड़ लड्डुओं का भोग भगवान गणेश जी को अर्पित किया गया. इस मौके पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इस मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भारी पड़ी है. उन्होंने कहा कि गणेश जी का मैंने देखा है जब आशीर्वाद देते हैं तो व्यक्ति तर हो जाता है, सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह भी मैंने देखा है कि जब कोई गलती करता है तो भगवान गणेश जी कठोर दंड भी देते हैं. यह दोनों चीजें मैंने अपने जीवन में देखी है. भगवान गणेश जी का स्वरूप कठोर भी है और कोमल भी है. वहीं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आज मैंने गणेश जी से प्रार्थना की है कि यह जो मुश्किल का वक्त है. हम कोरोना की तीसरी लहर देख रहे हैं. यह जल्दी जाए और संक्रमण कम हो. उन्होंने कहा कि गणेश जी से हमने यह भी प्रार्थना की है कि हम हमारी कार्यप्रणाली निष्पक्ष रख सकें ऐसी सद्बुद्धि दें.

खजराना मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भरी पड़ी : कलेक्टर मनीष सिंह

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News