इंदौर

इंदौर के कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्त्रां

Anil bagora, Sunil paliwal
इंदौर के कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्त्रां
इंदौर के कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्त्रां

इंदौर : उपसचिव जगदीशचंद्र जटिया द्वारा राज्यपाल की अनुमति से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उपहार गृह और भोजन गृह (भोजन-नाश्ता की होटलें) अब रात में भी खुल सकेंगी. अभी तक सालों से रात 12 से सुबह 6 बजे तक इस पर रोक थी. नोटिफिकेशन में दो शर्तों को जोड़ा गया है, जिसमें मप्र दुकान व कारखाना स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत अब रात 9 से सुबह 7 बजे तक की भी छूट मिलेगी. सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक, शहर को 24 घंटे खुला रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था. इससे 6500 से ज्यादा कर्मचारियों और 150 से ज्यादा कंपनियों को फायदा होगा. पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद की तरह इंदौर में भी आईटी कंपनियों के लिए बेहतर माहौल बनेगा.

आईटी कंपनियों, बीपीओ, स्टार्टअप कंपनियों के लिए राहतभरी खबर आई

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर अब श्रम विभाग ने पूरे प्रदेश में ऐसे क्षेत्रों में होटल और रेस्त्रां 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दे दी हैं. श्रम विभाग ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं. कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक अब शहर के ऐसे सेक्टर की एक मीटिंग लेकर सामान्य गाइडलाइन जारी करेंगे. उन क्षेत्रों में 24 घंटे होटल रेस्त्रां खोलने की अनुमति देंगे, जहां अभी आईटी पार्क, आईटी कंपनियां, बीपीओ, टेलिकॉलिंग जैसे काम देर रात तक हो रहे हैं.

जिला प्रशासन शीघ्र गाइडलाइन जारी करेगा

इन क्षेत्रों में जो भी आउटलेट होंगे, वहां शुरू करेंगे. जिला प्रशासन एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा. उपसचिव जगदीशचंद्र जटिया द्वारा राज्यपाल की अनुमति से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उपहार गृह और भोजन गृह (भोजन-नाश्ता की होटलें) अब रात में भी खुल सकेंगी. अभी तक रात 12 से सुबह 6 बजे तक इस पर रोक थी. नोटिफिकेशन में दो शर्तों को जोड़ा गया है, जिसमें मप्र दुकान व कारखाना स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत अब रात 9 से सुबह 7 बजे तक की भी छूट मिलेगी.

काम करने वाले दौ हजार कर्मचारियों को मिलेगी राहत 

इंदौर में 250 से ज्यादा आईटी कंपनियों, 400 से ज्यादा स्टार्टअप, 10 से ज्यादा बीपीओ में काम करने वाले दो हजार लोगों को इस सुविधा का फायदा मिलेगा और उन्हें रात में भी खाने-पीने की चीजें मिल जाएंगी. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं को भी रात में खोला जाएगा. अभी शहर में ऐसी कंपनियां आईटी पार्क खंडवा रोड, आरएनटी मार्ग, विजय नगर, स्कीम 54, स्कीम 114, पीयू-4, भंवरकुआं, गीता भवन क्षेत्र, 56 दुकान में है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News