इंदौर

नगर निगम इंदौर में हुआ ऐतिहासिक सेवानिवृत्ति का आयोजन

Anil Bagora
नगर निगम इंदौर में हुआ ऐतिहासिक सेवानिवृत्ति का आयोजन
नगर निगम इंदौर में हुआ ऐतिहासिक सेवानिवृत्ति का आयोजन

मैं चेक बांटने नहीं प्यार बांटने आया हूं : निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा

इंदौर. निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा अपने वादे के अनुसार खरे उतरे, उन्होंने अपने आदेश में पहले बता दिया था कि सेवानिवृत्ति के मौके पर ही भविष्य निधि की राशि या ग्रेजुएटी उपदान राशि निगम कर्मचारियों को मिल जाना चाहिए, हुआ भी ऐसा ही. जब कल दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुए लगभग 18 कर्मचारियों को निगम आयुक्त एवं अपर आयुक्त वित्त के माध्यम से चेक प्राप्त हुए तो कर्मचारियों की आंखों में आंसू निगल आए. शेष रहे गये कर्मचारियों को भी शीघ्र चेक मिल जाने का आवश्सन दिया.

नगर पालिका निगम इंदौर में सेवानिवृत्ति आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ. निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अपर आयुक्त वित्त श्री देवघर दरवाई निगम कर्मचारीयों के द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से कहा मैं चेक बांटने नहीं प्यार बांटने आया हूं. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. कार्यक्रम के इस अवसर पर आयुक्त श्री शिवम वर्मा से मस्टर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मीडिया प्रभारी अनिल यादव सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अध्यक्ष देव कुमार वीरगाड़े ने विनियमित कर्मियों को भी रिटायरमेंट पर भविष्य निधि की राशि या ग्रेजुएटी उपदान राशि दिए जाने का अनुरोध किया. कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की कई मांगो पर विचार करते हुए शीघ्र पुरा करने का निवेदन कर कर्मचारी हित की बात रखी. 

आयुक्त महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि आगामी माह में विनियमित कर्मियों को भी राशि मिलेगी. विनियमित कर्मियों से सम्मान करते समय आयुक्त महोदय ने पूछा आपको राशि नहीं मिली. आप चिंतित ना हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर सर्वश्री कर्मचारी नेता लीलाधर करोसिया, बाबूलाल सिरसिया, सुनील बंसल, मेघदूत गार्डन प्रभारी महेश बान्गे द्वारा मेघदूत उपवन में भी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति अवसर पर बधाई देते हुए उनका स्वागत, सत्कार किया.

उपाध्यक्ष राजेश सोनकर, मधुसूदन तिवारी, संजय यादव, केदार यादव, दिनेश कौशल, भारत सिंह चौहान इस अवसर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन लीलाधर करोसिया ने किया. आभार उमाकांत काले ने माना. 2026 तक निमित्त कर्मचारी नहीं रहेंगे. निगम में मस्टर कर्मचारी विनिर्मित कर्मचारियों के हवाले रहेगी. नगर निगम फोटोग्राफर शकील पठान ने भी सभी कर्मचारियों को दी बधाई. उक्त जानकारी मस्टर कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी एवं मीडिया प्रभारी अनिल यादव ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News