इंदौर
हंसाबेन राठौर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी
जगदीश राठौरइंदौर. इंदौर जिले के देपालपुर तहसील की हनसा बेन राठौर हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप दिनांक 19 से 25 जुलाई 2021 तक बुडापेस्ट (हंगरी) में होगी. भारतीय कुश्ती संघ की ओर से विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया का चयन ट्रायल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया है. महिला फ्री स्टाइल के 57 किलो में कृपाशंकर खेलकूद संस्थान देपालपुर जिला इंदौर मध्यप्रदेश की महिला पहलवान हंसाबेन राठौर ने अपने दोनों मुकाबले हरियाणा की मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर टीम इंडिया मैं अपना स्थान सुरक्षित कर लिया हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण, अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपाशंकर बिश्नोई, कुश्ती कोच राम यादव, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन इंदौर) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर (इंदौर) महामंत्री देवीलाल राठौर (शिवपुरी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुलेश्वरसिंह राठौर (छत्तीसगढ़), अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ संयोजक अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट(इंदौर), नमो नमो मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार नागपुर (महाराष्ट्र), अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा एवं नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर (पत्रकार) रतलाम एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश एवं पालीवाल वाणी, इंदौर मेरी पहचान ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️