इंदौर

अयोध्या की यात्रा पर रवाना 600 नागरिकों का समूह : हर महीने श्रद्धालु जाते हैं, भगवान राम के दर्शन करने-विधायक संजय शुक्ला

sunil paliwal-Anil paliwal
अयोध्या की यात्रा पर रवाना 600 नागरिकों का समूह :  हर महीने श्रद्धालु जाते हैं, भगवान राम के दर्शन करने-विधायक संजय शुक्ला
अयोध्या की यात्रा पर रवाना 600 नागरिकों का समूह : हर महीने श्रद्धालु जाते हैं, भगवान राम के दर्शन करने-विधायक संजय शुक्ला

इंदौर :

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में 600 नागरिकों का जत्था आज भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या की यात्रा पर रवाना हो गया । हर महीने शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिक इस यात्रा पर जा रहे हैं।

भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में जाकर राम लला के दर्शन करने के लिए आज शनिवार को एक बार फिर एक जत्था इंदौर से रवाना हो गया । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा नागरिकों के मन में राम भक्ति को बढाने का सिलसिला जारी है । शुक्ला के द्वारा शुरू किया गया नागरिकों की अयोध्या यात्रा का सिलसिला जारी है । इस कड़ी में आज शनिवार को छिपा बाखल क्षेत्र के वार्ड के 600 नागरिक अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए । शुक्ला के द्वारा 1 साल से अधिक समय पहले से नागरिकों की अयोध्या यात्रा का सिलसिला शुरू किया गया था । यह सिलसिला हर महीने अनवरत जारी है।

इसके अंतर्गत हर महीने में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले किसी न किसी वार्ड के 600 नागरिकों को रेल के माध्यम से अयोध्या की यात्रा पर ले जाया जाता है । इन यात्रियों के द्वारा अयोध्या में भगवान राम लला के जन्मभूमि पर जाकर दर्शन किए जाते हैं । सरयू नदी में दीपदान किया जाता है । अयोध्या के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन भजन कीर्तन किए जाते हैं ।

विधायक शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों का समूह अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुएं । यह समूह बिलकेश्वर महादेव मंदिर छीपा बाखल सरकारी स्कूल के पास एकत्र हुआ ,जहां पर भगवान शिव का अभिषेक किया गया । उसके बाद में हनुमान चालीसा का पाठ कर सभी यात्री शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए । रेलवे स्टेशन से यह सभी यात्री अपने विधायक संजय शुक्ला के साथ अयोध्या की यात्रा पर रवाना हुए । यात्रियों के द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया गया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओम बंसल, रमेश सेन, प्रमोद द्विवेदी, घनश्याम जोशी, जगदीश शर्मा, विजेंद्र चौहान, मुकेश यादव, शंकर नेनवा, नारायण खलीफा, सुनील गोधा ,शिव गुप्ता, मनजीत टुटेजा, श्याम अग्रवाल, घनश्याम वैष्णव, रमेश बिंजवा, ओपी मिश्रा, राजा राम बौरासी , टंटू शर्मा, अनूप शुक्ला, सर्वेश तिवारी, राजेश भंडारी, राजेश दुबे, भारतभूषण वर्मा, पप्पी शुक्ला, सुधीर दवे, गंभीर सुराणा, मनीष मिश्रा ,प्रमोद जोशी, दिलीप त्रिवेदी, महेश शर्मा, पवन पांचाल, बंटी ठाकुर ,प्रेम वर्मा, चंद्रशेखर यादव, महेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, हिमाशु कौशल, प्रकाश टांक, गगली यादव, चेतन वर्मा, अंबर भाटी, चिंटू नारायण खलीफा, पवन तोमर संजय रघुवंशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News