इंदौर

गणगौर महोत्सव यात्रा आज मरीमाता क्षेत्र में भ्रमण करेेगी-पालीवाल मातृशक्ति करेगी पूजन

Pulakit Purohit-Pushpendra Paliwal ... ✍
गणगौर महोत्सव यात्रा आज मरीमाता क्षेत्र में भ्रमण करेेगी-पालीवाल मातृशक्ति करेगी पूजन
गणगौर महोत्सव यात्रा आज मरीमाता क्षेत्र में भ्रमण करेेगी-पालीवाल मातृशक्ति करेगी पूजन

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौरर के उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा, गणगौर यात्रा प्रभारी श्री जमनालाल व्यास (गुड्डू भैया) ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पालीवाल समाज के तत्वाधान में गणगौर महोत्सव का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल दिनांक 8 अप्रैल को गणगौर महोत्सव श्री चारभुजानाथ मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया।

आज दिनांक 9 अप्रैल 2019 को शाम 5 बजे से श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, पालीवाल समाज भवन से होकर दुर्गा कालोनी, श्री गणेश मंदिर मरीमाता चौराहा से क्षेत्र में गणगौर माता भ्रमण करेगी। इस दौरान पालीवाल मातृशक्ति माँ गणगोर माता जी की पूजा-अर्चना करते हुए समाज ओर देशवासियों की खुशहाली के लिए कामना करती हुई नजर आएगी। कार्यक्रम पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर एवं दुर्गा कालोनी रहवासी समाजबंधुओं के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। सभी मातृशक्तियों ने सादर अनुरोध है कि समय का ध्यान रखते हुए आयोजन में जरूर पधारे।

● गणगौर का महत्व

इस दिन कुवांरी लड़कियां एवं विवाहित महिलायें शिवजी (इसर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं द्य पूजा करते हुए दूब से पानी के छांटे देते हुए गोर गोर गोमती गीत गाती हैं। गणगौर राजस्थान में आस्था प्रेम और पारिवारिक सौहार्द का सबसे बड़ा उत्सव है। गण (शिव) तथा गौर(पार्वती) के इस पर्व में कुँवारी लड़कियां मनपसंद वर पाने की कामना करती हैं। विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। गणगौर पूजन में कन्यायें और महिलायें अपने लिए अखंड सौभाग्य,अपने पीहर और ससुराल की समृद्धि तथा गणगौर से हर वर्ष फिर से आने का आग्रह करती हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-पुलकित पुरोहित-पुष्प्रेन्द्र पालीवाल...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News