इंदौर

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न : इंदौर के कई वर्षो की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है-राज्यमंत्री

sunil paliwal-Anil Bagora
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न : इंदौर के कई वर्षो की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है-राज्यमंत्री
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न : इंदौर के कई वर्षो की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है-राज्यमंत्री
  • ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का प्रथम प्रदेश इकाई सम्मेलन संपन्न 
  •  मान. मुख्यमंत्री व मान. नगरीय प्रशासन मंत्री वर्चुअल जुडे सम्मेलन से 
  •  देश में आने वाले समय में प्रदेश विकास कार्यो को लेकर नई पहचान बनाएगा : मुख्यमंत्री 
  •  सिटी गर्वमेंट के लिये प्रस्ताव करे तैयार- मान. नगरीय प्रशासन मंत्री 
  •  नगरीय निकायो के माध्यम से जनता के लिये समग्र विकास ही हमारा संकल्प- महापौर 

इंदौर. ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यो की वार्षिक बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सम्मेलन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी, माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी,  विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह तोमर जी ऑन लाईन जुडे।  

उक्त सम्मेलन दिनांक 17 फरवरी 2025 के ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता तथा संगठन महामंत्री ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स श्री उमाशंकर गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा बागरी राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग, श्रीमती माधुरी पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स एवं महापौर बुरहानपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया.

इस एक दिवसीय सम्मेलन में शहरो के विकास से जुडे मुददो, बजट आवंटन, महापौर के अधिकारी बढाने संबंधित विषयो पर चर्चा हुई।  साथ ही समस्त महापौर व अतिथयों द्वारा बीसीसी के पीछे स्थित युरेशिया गार्डन व ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण किया गया।  

इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राज, महापौर देवास श्रीमती गीता अग्रवाल, महापौर छिंदवाडा श्री विक्रमसिंह अहाके, महापौर कटनी श्रीमती प्रीति सुरी, महापौर खंडवा श्रीमती अमृता यादव, महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सिकरवार, महापौर रतलाम श्री प्रहलाद पटेल, महापौर रीवा श्री अजय मिश्रा, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टटवाल, महापौर सिंगरोली श्रीमती रानी अग्रवाल अन्य अतिथि उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, विधायक श्री रमेश मेन्दोला, श्री मधु वर्मा, श्री गोलु शुक्ला, श्री अतुल कोठारी, भाजपा नगराध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री श्रवण चांवडा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, सुश्री शोभा पेठणकर, श्री दीपक जैन टीनु, पुर्व सभापति श्री अजयसिंह नरूका, समस्त महापौर परिषद सदस्य, बडी संख्या में पार्षदगण व अन्य उपस्थित थे।  

इस अवसर पर मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी सम्मेलन मे वर्चुअल जुडे और उन्होने कहा कि प्रदेश की समस्त नगरीय निगमो के महापौर मिलकर प्रदेश के विकास के सहयोगी है, उन्होने कहा कि आप अपनी ताकत का पूर्ण उपयोग करते हुए, जनतंत्र की भावना को भी मजबूत करते हैं, विकास के मामले में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और यह ताकत तब बढ़ जाती है प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और राज्य सरकार आपके अपने सहयोग से हम सब मिलकर के विकास के संकल्प को पुरा करते है।  

मान. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश की निगमो में विकास कार्य किय जा रहे है, आने वाले समय में नगरीय निकायो में विकास को लेकर परिवर्तन होगा, जो कि देश में मध्य प्रदेश की अलग पहचान बनाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की समस्त नगरीय निकाय आत्मनिर्भर हो, आर्थिक दृष्टि से सक्षम बने, इसके लिये काम करना आवश्यक है, साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा किये जा रहे कार्यो के परिणाम स्वरूप अपने आप को सक्षम बनाने के किये मान. महापौर जी व निगम प्रशासन की टीम को बधाई दी तथा उन्होने कहा कि ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई की अगली बैठक भोपाल में आयोजित करने पर भी चर्चा की गई।  

मान. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी मान. मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा की आपको ज्यादा से ज्यादा अधिकार मिले इसके लिए प्रयास करूंगा कि आत्मनिर्भर नगर निगम के लिए हमें क्या करना चाहिए यह सब आप लोग बैठकर विचार करिए चिंता करिए, सिटी गर्वमेंट बनाने के लिये कार्य करे, साथ ही हमेशा आप अधिकारों की बात करते हैं और साथ में यह भी आपको तय करना पड़ेगा कि हमारी नगरीय निकाय किस प्रकार से आत्मनिर्भर बने, हम आर्थिक रूप से सक्षम बने इसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा। 

उन्होने कहा कि मेयर मतलब शहर का पिता होता है और इसलिए सारी जनता की सेवा करने का हमें अवसर मिला है और इसलिए अवसर का हम लाभ उठाएं मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे इंदौर के नगर निगम बहुत सारे विषयों में देश में नवाचार कर रहा है, और इसलिए आप सब लोगों को इंदौर के काम भी देखना चाहिए, इंदौर किस प्रकार से अग्रणी है हम जन भागीदारी से लोगों की सेवा करते है, इंदौर जन भागीदारी से यहां पर बहुत काम करते हैं, आप सभी भी अपने शहर में जनभागीदारी से काम करे।   

ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश इकाई की पहली बैठक इंदौर में हो रही है, जिसमें 16 नगरीय निकाय के 13 महापौर इसमें सम्मिलित हुए है, इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मान. मुख्यमंत्री जी व मान. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जी द्वारा समस्त महापौरो से वर्चुअल संवाद किया गया, उन्होने कहा कि आज ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई की बैठक में अर्बन गर्वमेंट के 73 वें व 74 वें संविधान संशोधन के पश्चात नगरीय निकार्यो के अधिकारी के साथ ही अर्बन प्लानिंग, अर्बन डेव्हलमेंट, अर्बन गर्वमेंट में किन महत्वपूर्ण नियमो की आवश्यकता है, वित्तीय अधिकार में किस प्रकार से नगरीय निकायो को सशक्त करना है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही एक दिवसीय ऑल इंडिया काउसिंल ऑफ मेयर्स के मध्यप्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश के नगर निगम महापौर सदस्यो राउड टेबल बैठक पश्चात टेªचिंग ग्राउड देवगुराडिया, 56 दुकान व विश्राम बाग का भ्रमण किया गया। 

मान. नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी ने कहा कि इंदौर ने जो स्वच्छता का मुकाम पाया है, वह इतना सरल व सजह नही थ, इसे प्रापत करने के लिये इंदौर ने कई वर्षो की मेहनत सम्मिलित है, देश के मान. प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को प्रदेश की अन्य नगरीय निकाय के साथ ही इंदौर ने इसे जनआंदोलन बनाया है, यह अभियान जनप्रतिनिधियों के साथ ही नागरिक के सहयोग से सफल होगा, क्योंकि सफलता लगातार प्रयास करने से मिलती है।   

 संगठन महामंत्री ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि इंदौर शहर में पहला प्रदेश इकाई का भव्य सम्मेलन आयोजित किया, मैं इसके लिये मान. महापौर इंदौर केा बधाई देता हॅू, इस सम्मेलन में देश के अन्य प्रदेशो में नगरीय निकार्यो के अधिकार व दायित्व के निवर्हन के साथ शहर विकास में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई।  उन्होने इंदौर की प्रशंसा करते हुए, कहा कि इंदौर की जनता के प्रयास से इंदौर विकास के पथ पर लगातार अग्रणी रहा है।  

 राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स एवं महापौर बुरहानपुर श्रीमती माधुरी पटेल ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही अन्य विकास कार्यो में लगातार नवाचार करते रहता है, केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन करना भी हम सभी नगरीय निकार्यो जनसहयोग से निवर्हन करना हम सभी का दायित्व है।  

 नव गठित मध्यप्रदेश महापौर परिषद का प्रथम सम्मेलन की निम्नांकित विषयवली निम्नानुसार- 

1. मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशो के महापौरो के प्रदेश की राजधानी भोपाल आगमन पर पदीय गरिमा के अनुरूप निवास आदि की समुचित व्यवस्था की दृष्टि से प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत है।

2. नगरीय निकायो के कुशल संचालन की दृष्टि से देश और दुनिया में नवाचारो के माध्यम से तकनीकि, प्रशासनिक, पर्यावरणीय, स्वच्छता, स्वास्थ्य को लेकर अनुकरणीय कार्य किये जा रहे है। उदाहरण के लिए इंदौर नगर निगम व्दारा स्वच्छता के क्षेत्र मे निरंतर गौरवमयी उपलब्धिया अर्जित की जा रही है। इसी प्रकार अन्य निकायो व्दारा भी प्रेरक उल्लेखनिय कार्य किये जाते रहे है। परस्पर जानकारी के अभाव मे व्यापक रूप से हम उनसे लाभांवित नही हो पाते।

जैसे कि सरकारो, राज्य सरकारो व्दारा भ्रमण कार्यक्रम बनाकर देश एवं विदेश में मंत्रीगणो, सांसदो, विधायको को अध्ययन /अवलोकन के लिए भेजा जाता है। उसी प्रकार महापौरो को भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायो में भेजने के लिए प्रस्ताव अखिल भारतीय महापौर परिषद मे भेजा जाये। इसके पूर्व प्रदेश ईकाई व्दारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारत और विदेशो की नगरीय निकायो की जानकारी आदि प्राप्त कर प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम तैयार किये जाने हेतु प्रकरण विचारार्थ प्रस्तुत है।

3. महापौरो को अपने पदीय कर्तव्यो एवं दायित्वो के लिये निवास, कार्यालय एवं अपने कार्यक्षेत्र में व्यापक जनसमुदाय के सम्पर्क में रहना पडता है। विभिन्न समुदायो, विचारधाराओ के लोगो से मिलना तथा उनकी समस्याओ, कार्यों के निष्पादन के समय मे अप्रिय स्थितियो के निर्मित हो जाने व कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडने पर स्व सुरक्षा जैसी गंभीर चुनौतियो का सामना भी करना पडता है।

महापौरो के लिए स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो जाती है, ऐसी स्थिति में निजि सुरक्षा गार्ड की महती आवश्यकता होती है। अतः इन परिस्थितियो मे शासन व्दारा महापौर की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टी से माननीय मुख्यमंत्री श्री मध्यप्रदेश शासन से भेट एवं निवेदन हेतु प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत ।

4. नगरीय निकायों को शासन से मिलने वाले चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान की राशि का पुनरीक्षण करने के संबंध मे चर्चा चुंगी क्षतिपूर्ति अनुदान का पिछला पुनरीक्षण वर्ष 2009-10 में हुआ था उसके बाद से पुनरीक्षण नहीं हुआ है। शासन व्दारा नए नगरीय निकायों का गठन व नगरीय निकायों की सीमावृध्दि की जा रही है किंतु चुंगी क्षतिपूर्ति का बजट नहीं बढ़ाया जा रहा है जिससे नगरीय निकायो को उसी बजट की राशि का पुनर्वितरण होने से चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि प्रभावी रूप से कम मिल रही है जो कि नगरीय निकायों की आय का मुख्य स्त्रोत है।

5. संपत्ति करारोपण हेतु संपत्तियो के कर योग्य मूल्य निर्धारण नियम-2020 तथा नगर पालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रदाय व जलमल निकासी सेवाओं पर उपभोक्ता प्रभार लागू करने संबंधी नियम-2021 में दरों की वृध्दि की अधिकतम सीमा को क्रमशः 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत ही करने संबंधी नियमों में संशोधन कर सेवाओं के संचालन-संधारण की वास्तविक लागत के अनुरूप करने की स्वतंत्रता नगरीय निकायों को प्रदान करना चाहिए।

6. विगत 10 वर्षों से नगरीय निकायों में बडी परियोजनाओं को क्रियांवित करने के लिए विभाग व्दारा तकनीकी दक्षता, निर्माण की गुणवत्ता व अन्य कारणो से एम.पी.यू.डी.सी. के माध्यम से परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है किन्तु एमपीयूडीसी. इस तरह के सभी मापदंडो पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी है। प्रदेश भर के नगरीय निकाय जहाँ एम.पी.यू.डी.सी. के माध्यम से परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, कपंनी की लाचार कार्यप्रणाली से त्रस्त हैं और समयसीमा में व गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर हर तरफ असंतोष हैं।

निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की निकायो मे उपर से किसी कंपनी को नियुक्त कर काम कराना संविधान के 74 वें संशोधन अधिनियम की भावना के विपरीत भी है। अतः कम से कम नगर निगम स्तर की नगरीय निकायो मे एम.पी.यू.डी.सी. के माध्यम से कोई कार्य नहीं कराने के लिए शासन को आग्रह करना चाहिए।

7. माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार व्दारा वर्ष 2025-26 के बजट मे भारत के पर्यटकीय विकास पर विशेष बल दिया गया है। जिसके फल स्वरूप मध्यप्रदेश मे भी पर्यटन स्थलो के विकास से विभिन्न प्रकार के रोजगारो के अवसर भी बढ़ेंगे, अतः व्यापक जनहित मे प्रदेश के पर्यकीय विकास के आशय से जिन नगर पालिक निगम क्षेत्रो मे प्राचीन पुरातत्वीय, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक, भौगोलिक एवं अन्य दृष्टी से पर्यटकीय स्थलो के विकास व विस्तार प्रबल पात्रता है।

ऐसे नगरो को पर्यटकीय सर्किट (परिपथ) से जोडने मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा देशी-विदेशी पर्यटको को आकर्षित करने की दृष्टी से प्रधानमंत्री जी की भावनाओ के अनुरूप एक रूप रेखा तैयार कर म.प्र. परिषद व्दारा मध्यप्रदेश के पर्यटकीय विकास के लिये भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से अधिक से अधिक अनुदान सहायता एवं कार्य स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत है।

8. शासन व्दारा वर्तमान मे नगरीय निकायो के लिये तकनिकी स्टॉफ सिविल एवं अन्य इंजिनियर्स का चयन कर नियुक्ति हेतु नगरीय निकाय मे प्रेषित किये जा रहे है। इनमे से अधिकांश अन्यत्र नियुक्त हो जाने पर त्यागपत्र देकर चले जाने पर पद रिक्त होने से निकायो मे चल रहे कार्य प्रभावित हो रहे है। ऐसे रिक्त पदो पर अविलंब नियुक्ति के संबंध मे विचार कर शासन को प्रेषित किये जाने हेतु विचारार्थ प्रस्तुत ।

9. मध्यप्रदेश के नगर पालिक निगम क्षेत्र मे जलप्रदाय, प्रकाश आदि व्यवस्था पर विद्युत व्यय को कम करने के लिये वैकल्पिक रूप से सौर उर्जा या अन्य उपाय जिसपर व्यय कम हो तथा भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन व्दारा अनुदान आदि की सुविधा हो इस दिशा मे उच्च तकनीकि परीक्षण कराने हेतु।

10. वर्तमान परिपेक्ष में नगर पालिक निगमो के संचालन मे आ रही कठिनाइयो पर विमर्श एवं सुझाव प्रस्तुत पर चर्चा की गई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News