इंदौर
ज़मीन की धोखाधड़ी करने पर कलेक्टर के निर्देश पर आरोपियों के विरूद्ध हुई FIR : जनसुनवाई में प्राप्त हुई थी शिकायतें
Paliwalwaniइंदौर :
विगत दिवस 7 फरवरी 2023 को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को आरोपियों के विरूद्ध एफ़आईआर कराने के निर्देश दिए गए।
दिए गए निर्देश के पालन में नायब तहसीलदार तहसील मल्हारगंज द्वारा ग्राम सिरपुर स्थित खसरा क्रमांक 357, 358, 359 एवं 360 सनी गार्डन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटकर व भूखंड निर्मित करने वाले आरोपियों जफर खान पिता हनीफ खान, लियाकत अली पिता शौकत अली, जुनैद खान पिता शब्बीर खान जो की आम जन नागरिकों को षडयंत्र पूर्वक बिना डायवर्सन, टीएंडसीपी, नगर निगम इंदौर की अनुमति लिए बिना प्लॉट बेचा पाया जाने पर कलेक्टर के आदेशानुसार पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर में अपराध धारा 292ग3 पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
इसी तरह जनसुनवाई में प्राप्त एक अन्य शिकायत पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश के पालन में नायब तहसीलदार तहसील मल्हारगंज द्वारा जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि तहसील मल्हारगंज ग्राम सिरपुर स्थित खसरा क्रमांक 101 शासकीय रास्ते की भूमि पर आरोपी जफर खान पिता हनीफ खान द्वारा आम जनता को धोखा देते हुए निजी भूमि बताकर प्लॉट बेचे गए, जिससे आम जनता को उनके वर्षो की मेहनत की कमाई का नुकसान हुआ व शासकीय भूमि की खुर्द भुर्द की गई। जिस पर कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर को कार्यवाही के आदेश दिए गए, जिसके परिपालन में नायब तहसीलदार तहसील मल्हारगंज द्वारा पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 420, 467, 468 पर एफआईआर दर्ज कराई गई।