इंदौर

इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पकड़ाए, पैसे लेकर बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड

Paliwalwani
इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पकड़ाए, पैसे लेकर बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड
इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पकड़ाए, पैसे लेकर बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड

इंदौर । इंदौर में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड सहित विभिन्न् सरकारी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से कंप्यूटर, लेपटॉप सहित भारी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं। फर्जीवाड़ा द्वारकापुरी थाने के सामने ही फोटो कॉपी की दुकान पर चल रहा था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। द्वारकापुुरी थाना पुलिस के मुताबिक राऊ एसडीएम को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी थाने के सामने स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान पर कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं। सूचना पर एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर भेजा और आरोपित ब्रह्मानंद उर्फ प्रदीप शर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी ऋषि विहार कॉलोनी और नरेश पुत्र अनिल सिरसाठ निवासी ऋषि विहार कॉलोनी को पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व आरोपितों द्वारा तैयार किया एक वोटर आइडी कार्ड कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा था। इसके बाद अफसर सकते में आए और एसडीएम ने पहले उस जगह की रैकी की, जहां फर्जी दस्तावेज तैयार हो रहे हैं। एसडीएम ने आधार और वोटर आइडी कार्ड बनाने की बात भी कर ली। आरोपित ने रुपये लेकर आइडी बनाने की हांमी भरी और बुधवार दोपहर छापा मारकर टीम ने आरोपितों को पकड़ लिया। अफसरों को मौके से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी, जन्म प्रमाण पत्र सहित कईं दस्तावेज मिले हैं। अफसरों ने देर रात आरोपितों को द्वारकापुरी थाना के सुपुर्द किया और गिरफ्तारी ले ली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News