इंदौर

दिव्यांग निगम महिला कर्मचारी नीरज भगत का सम्मान लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद भी महापौर ने किया सम्मानित

paliwalwani
दिव्यांग निगम महिला कर्मचारी नीरज भगत का सम्मान लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद भी महापौर ने किया सम्मानित
दिव्यांग निगम महिला कर्मचारी नीरज भगत का सम्मान लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद भी महापौर ने किया सम्मानित

इंदौर.

सम्मान लिस्ट में नाम ना आने के बाद भी वह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंची और उसने नगर निगम के सहायक आयुक्त स्वास्थ्य राजेंद्र यादव जी एवं मस्टर कर्मचारी संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, महामंत्री अनिल पंचवाल, अनिल यादव, देवकुमार बिरगडे को अपने बारे में विस्तार से चर्चा की.

उक्त मामले को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने उक्त घटनाक्रम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी के संज्ञान में लाया गया, वैसे ही जैसा की भारतीय जनता पार्टी के संकल्प के साथ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का कल्याण करना की बात चरितार्थ हो गई. जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. वास्तव में महापौर और निगम आयुक्त कर्मचारी हितैषी होकर सबका दर्द महशूस करते हैं.

आज नगर निगम में एक मामला ऐसा ही देखा गया. पंक्ति के अंतिम में अपने सम्मान की राह देख रही, दिव्यांग महिला कर्मचारी नीरज भगत जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने कार्य करती है, उस दिव्यांग महिला कर्मचारी को देख माननीय महापौर महोदय द्वारा लिस्ट में नाम न होने पर भी बुलाकर सम्मान दिया जाना, तारीफे काबिल है.

निगम महिला कर्मचारी नीरज भगत के लिए गौरवान्वित क्षण रहा. सम्मान पत्र पाकर उसकी आंखें नम हुई. माननीय महापौर महोदय की इस कार्य शैली को देख सभी ने उनकी प्रशंसा की. मस्टर कर्मचारी संगठन माननीय महापौर जी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News