इंदौर

पर्यावरण दिवस : सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में में पौधा रोपण

नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी
पर्यावरण दिवस : सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में में पौधा रोपण
पर्यावरण दिवस : सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में में पौधा रोपण

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवक एवं भाजपा नेता श्री नितेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में नीलाकाश स्कूल परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम सम्मानिय पर्यावरण हितैषीयों की ओर से किया गया. 

● फलदार पौधे लगाने का क्रम विगत 20 वर्षों से सतत् जारी : संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कोरोना गाईडलाइन का पालना करते हुए छांव दार व फल दार व सुगंधित पुष्पों के पौधे लगाए जाते है, पौधे लगाने का क्रम पिछले 20 वर्षों से सतत् चला आ रहा है. पूर्व में लगाये गए पौधे आज बगीचे का रूप ले चुके है. यंहा पर आम, जाम, जामुन, नारियल, चीकू व सेतु के पौधे जो 5 से 10 वर्ष पूर्व लगाए थे अब फल देने लगे है. साथ पीपल बड़ व नीम के हरे भरे पौधे यंहा के वातावरण को शुद्ध करके शुद्ध ऑक्सीजन दे रहे है. 

● 40 वर्षों से निःशुल्क योग केंद्र से कई साधक योगचार्य : नीलाकाश में विगत 40 वर्षों से निःशुल्क योग केंद्र चल रहा है. यंहा के कई साधक योग सीख कर योगाचार्य भी बन चुके है. इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में नीलाकाश योग केंद के वरिष्ठ योगाचार्य श्री शिव नारायण मिश्रा ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए बताया कि हर व्यक्ति को अपने अपने घरों के सामने पौधे लगाना चाहिए व योग करना चाहिए. अभी हाल में ही हम सब लोगो ने कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगो को दम घुटते हुए देखा है. यदि ऑक्सीजन की कमी वाले व्यक्ति को प्रतिदिन पीपल के बृक्ष के छाव में बैठाया जाए व नियमित योग करवाया जाए तो वहां पर उसको शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी व धीरे धीरे उसके शरीर से ऑक्सीजन की कमी भी दूर होगी. 

सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में में पौधा रोपण

● कोरोना का खतरा अभी टला नहीं, मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाए : योगाचार्य श्री वीर सिंह यादव व योगाचार्य श्री प्रभाकर जी कोहेकर ने भी संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है. कृपया सभी लोग बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. कार्यक्रम का संचालन डॉ आर एन मिश्रा ने किया. व आभार गोविंद सिंह गुर्जर ने माना. इस मौके पर विंध्यांचल सोशल ग्रुप नंदबाग ज़ोन के अध्यक्ष श्री राजाराम तिवारी, सचिब अनिल त्रिपाठी, डॉ पी एस जांगड़े, रामजीत पाण्डेय, शिवकुमार तिवारी, राम लखन पाल, सुरेश मिश्रा, पंडित नितेश जोशी व पंडित नरेंद्र बागोरा, पंडित कमल त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद थे.

सामाजिक संस्था विंध्यांचल सोशल ग्रुप व नीलाकाश योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में में पौधा रोपण

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News