इंदौर

प्रेम विवाह का अंत : होटल में मिली दंपत्ति की लाश, फैली सनसनी

Paliwalwani
प्रेम विवाह का अंत : होटल में मिली दंपत्ति की लाश, फैली सनसनी
प्रेम विवाह का अंत : होटल में मिली दंपत्ति की लाश, फैली सनसनी

इंदौर :

  • इंदौर में परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले युवा दंपति के शव सोमवार को संदिग्ध हालात में एक होटल के कमरे से बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मध्य प्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होटल में पति- पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई.

प्रथम दृष्टया तो मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल की टीम के द्वारा कमरे की पूरी तरह से छानबीन कर मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के होटल प्राइम के रूम नंबर 306 में अपनी पत्नी नंदिनी के साथ ठहरे हुए राहुल वर्मा द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है. 

बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा मूल रूप से राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमर पैलेस कॉलोनी का रहने वाला है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 1 वर्ष पहले ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों से दोनों होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे. जब उनके द्वारा चेक आउट नहीं किया गया तो होटल के कर्मचारियों को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ. 

क्योंकि उनके कमरे से कोई बाहर ही नहीं आया था. जिसके बाद होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो दूसरी चाबी लगाकर उसे खोला गया. अंदर का नजारा देख कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों प्रेमी जोड़े मृत अवस्था में थे, जिसके बाद पूरे मामले में भंवरकुआं पुलिस को सूचना दी गई. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया एफएसएल टीम द्वारा कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों प्रेमी जोड़ों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया गया है और पूरे मामले में मर्ग कायम किया. चौरसिया ने बताया कि राहुल और नंदिनी ने करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ समय बाद अलगाव के चलते नंदिनी अपने मायके में रह रही थी. 

चौरसिया ने बताया पहली नजर में लगता है कि राहुल ने फांसी लगा कर आत्महत्या की, जबकि नंदिनी की मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि दंपति की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News