इंदौर
indoremeripehchan : भारत स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के आजीवन सदस्यों के निर्वाचन संपन्न
indoremeripehchan.in
इंदौर. स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री शौर्य मल्होत्रा ने चर्चा के दौरान पालीवाल वाणी को बताया की स्काउट गाइड के प्रथम फेस के निर्वाचन निर्विरोध रूप से 10 आजीवन सदस्य चुने गए.
जिसमें 7 पुरुष 3 महिलाऐं सर्वश्री आशीष दानेज, अंकित चोपडा, देवेश जाट, अनुराग जाट, प्रदीप मोठ, कौशल शिवरे, राहुल खोले, श्रीमती निर्मला दिसोरिया, निर्मला पालीवाल, भाग्यश्री कासारे, निर्विरोध चुने गए, स्काउट कार्यालय मे सभी निर्वाचित प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिये गए.
इस अवसर पर सर्वश्री सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज पटेल, पार्षदगण गजानन गावड़े, सुरेश टाकलकर, महेश अग्रवाल, श्रीमती माधुरी जायसवाल, भूपेन्द्र अड़सूरे, मुकेश राय, अनिल बागोरा, राजेश नरगेर, दिलीप मेहता, कमलेश पंडित, वैजयंती गहलोत, वासुदेव पुरोहित, कैलाश पालीवाल, सुभाष मापारे, हेमंत मुरमकर, अनिल देशमुख, प्रमोद गगराडे, अनवर खान, कांत शर्मा सहित कई गणमान्य स्काउट गाइड जिला इंदौर के आजीवन सदस्य उपस्थित थे.





