इंदौर
पंच बालयति जिनालय पर आठ दिवसीय जैनत्व संस्कार शिविर का शुभारंभ
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : एयरपोर्ट रोड स्थित पंच बालयति जिनालय पर आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन जैनत्व बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ सुयश सर्वाजी जैन, चेतन-मनीष गादिया, इंद्रजीत-चंद्रप्रकाश गंगवाल के आतिथ्य में समाजसेवी आर.के. जैन ने ध्वजारोहण के साथ किया। शिविर का यह 22वां वर्ष है। शिविर में 8 से 16 वर्ष आयु समूह के 500 अधिक बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
आयोजन समिति के प्रमुख संयोजक विजय बड़जात्या, तेजकुमार गंगवाल, एवं सुशीलकाला ने बताया कि शिविर में जीवन जीने की कला, आध्यात्मिक संस्कार एवं सांसारिक जीवन के महत्व से जुड़े विभिन्न विषय़ों पर देशभर से आए विद्वान, प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण हेतु उन्हें लौकिक शिक्षा के साथ धर्म एवं संस्कृति के संदर्भ में भी विशेष जानकारियां दी जाएंगी। सभी बच्चों को डॉ. कमल पंचोली, योगेन्द्र गादिया परिवार, अभिभाषक ए.के. सेठी, सौरभ पाटोदी आदि के सहयोग से निःशुल्क बस सुविधा, पुस्तकें स्टेशनरी, एवं किट बैग दिए गए हैं। शिविर में बच्चों को संस्कारित करने के लिए सनावद से पं. रितेश शास्त्री, राघौगढ़ से पं. अशोक मांगोलकर एवं पं. सौरभ शास्त्री, पं. गौरव शास्त्री सहित अनेक विद्वानों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बुजुर्गों के लिए भी प्रौढ़ कक्षाएं पं. अशोक मांगुलकर एवं सौरभ शास्त्री लेंगे। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क होकर दिगम्बर जैन कुंद-कुंद परमागम ट्रस्ट द्वारा समाजबंधुओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रारंभ में अ.भा. दिगम्बर जैन युवा फेडरेशन के सुनील जैन, मनीष जैन, रितेश जैन, रूपेश जैन, के अलावा मुमुक्षु महिला मंडल साधना नगर, यंग जैन प्रोफेशनल की ओर से सभी अतिथियों एवं बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों को इस शिवर में प्रतिदिन सुबह 6.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निःशुल्क किट, धार्मिक पुस्तकें, दूध, चाय-नाश्ता एवं दोपहर का भोजन भी निःशुल्क दिया जा रहा है।