Monday, 11 August 2025

इंदौर

शैक्षणिक संस्थान ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी की दिशा में कार्य करें: सकलेचा

Paliwalwani
शैक्षणिक संस्थान ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी की दिशा में कार्य करें: सकलेचा
शैक्षणिक संस्थान ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी की दिशा में कार्य करें: सकलेचा

इंदौर : प्रदेश के सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग  एवं सुचना तकनीक मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने “ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी” को अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण सजकता आज की ज़रूरत है एवं ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी वैकल्पिक उर्जा का स्तोत्र है जिससे पर्यावरण को भी नुक्सान नहीं होता. यह टेक्नोलॉजी हमारे लिए कई तरह से उपयोगी हो सकती है.

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के मंथन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने कहा कि शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों व इंडस्ट्रीज को इस दिशा में मिल कर काम करना चाहिए। छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आज के ज़माने  में छात्रों  को किताबी दुनिया से इतर व्यवहारिक ज्ञान एवं तकनिकी कौशल को भी विकसित करना चाहिए। उन्होंने  संस्थान की सराहना करते हुए कहा की यहाँ छात्रो को पढाई के साथ साथ उन्हें उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने श्री सकलेचा को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
11 Aug 2025 01:06 AM एक हथौड़ी
Trending News