इंदौर

अहिल्या माता गोशाला को माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा ई-रिक्शा भेंट

sunil paliwal-Anil paliwal
अहिल्या माता गोशाला को माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा ई-रिक्शा भेंट
अहिल्या माता गोशाला को माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा ई-रिक्शा भेंट

इंदौर :  केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गोशाला को माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र इन्दौर द्वारा घऱ-घर से गोमाता के लिए रोटी एकत्रित करने हेतु ई-रिक्शा भेंट किया गया. माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी एवं मंत्री संजय मानधन्या ने बताया कि यह रिक्शा समाजसेवी सुरेश बिहाणी के सौजन्य से दिया गया है. ई-रिक्शा के लोकार्पण अवसर पर माहेश्वरी समाज इन्दौर जिलाध्यक्ष राजेश मूंगड़ एवं श्यामसुंदर, सुरेश तथा रमेश बिहाणी ने गोशाला प्रबंध समिति के संयोजक सी.के. अग्रवाल को भेंट किया. इस ई-रिक्शा की मदद से शहर के दूरस्थ क्षेत्रों के घरों से भी गाय माता के लिए तैयार रोटियां संग्रहित की जा सकेंगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News