इंदौर

DPS की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की सड़क हादसे में मौत : इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं

Paliwalwani
DPS की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की सड़क हादसे में मौत : इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं
DPS की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की सड़क हादसे में मौत : इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं

● विनोद गोयल...✍️

इंदौर : 

उज्जैन स्थित डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में दुःखद मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। यह घटना मक्सी रोड के गांव जयवंतपुरा के पास सोमवार सुबह हुई। दुर्घटना के बाद प्रिंसिपल को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से जा टकराई

इंदौर निवासी रेखा उम्र (59) वर्ष पति शशिधर पिल्लई निपानिया इलाक़े में रहती थीं। वह रोज उज्जैन के डीपीएस स्कूल आती-जाती थीं। पिछले 4 साल से प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ थीं। वह हर दिन इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं।रोज की तरह सोमवार सुबह लगभग 8.00 बजे भी वह उज्जैन के लिए कार से निकलीं। कार वह खुद ही ड्राइव कर रही थीं। इसी दौरान ग्राम धतरावदा से करोंदिया के बीच अचानक कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कार को क्षतिग्रस्त देख लोगों ने उनके ड्राइवर अरुण को भी जानकारी दी। ड्राइवर अरुण ने के मुताबिक़ मैडम हर शनिवार को कार खुद चलाकर ले जाती थीं। सोमवार को वह खुद ही ड्राइव कर स्कूल आती थीं। इसी के तहत सोमवार को भी वह सुबह स्कूल आ रही थीं। अरुण ने बताया कि चूंकि उसका घर उज्जैन में ही है। सोमवार शाम को उन्हें इंदौर ले जाता हूं। फिर रोज शनिवार तक मैं ही उन्हें लाता-ले जाता था। मेरा घर ग्राम करोदिया में है, जहां मैं रुक जाता हूं।

सिंगापुर में नौकरी करता हैं, बेटा प्रिंसिपल रेखा के परिवार में पति शशिधर पिल्लई और एक बेटा है। बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है। बेटे को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। नागझिरी पुलिस ने रेखा पिल्लई के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

नोएडा DPS में भी रह चुकीं

डीपीसी स्कूल के डायरेक्टर माधुरी मिश्रा ने बताया कि जब उनके बारे में जानकारी मिली तो स्कूल स्टाफ और अन्य लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। एक जनवरी को ही उन्हें प्रिंसिपल के पद से 5 साल पूरे हुए थे। वह गणित, अंग्रेजी और कई अन्य विषयों में बेहतर जानकार थी। जॉइनिंग के बाद दो साल तक उज्जैन में रहीं इसके बाद इंदौर में रहने लगी थी। तभी से अपडाउन कर रही थी उनका बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है और पति रिटायर हो चुके हैं। वे नोएडा के डीपीएस में पदस्थ थीं।

● हमारा लक्ष्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात ● 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News