इंदौर

मातृभाषा में अधिक से अधिक अपने कार्य करें : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव

sunil paliwal-Anil paliwal
मातृभाषा में अधिक से अधिक अपने कार्य करें : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव
मातृभाषा में अधिक से अधिक अपने कार्य करें : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव

कहानी में नई सोच को स्थान दें युवा रचनाकार- श्रीमती सोलंकी 

इन्दौर : शहर के नवनिर्वाचित महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आह्वान किया है कि 'अपनी-अपनी मातृभाषा में अधिकाधिक संवाद करें, इससे मातृभाषा के विकास और विस्तार को गति मिलेगी। अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करें।' श्री भार्गव रविवार शाम मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती प्रसंग पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित युवा रचनाकार श्रुति पंवार के कहानी-संग्रह 'मोहरबंद' के विमोचन के दौरान स्थानीय राजेन्द्र माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब में बोल रहे थे।  आयोजन में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विशेष अतिथि संयुक्त संभागायुक्त, इंदौर सपना शिवाले सोलंकी व इन्दौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी रहे। 

दीपप्रज्वलन के उपरांत अतिथियों का स्वागत नितेश गुप्ता, अखिलेश सिंह पंवार, शोभना पंवार, तेजबहादुर सिंह तंवर, अरुण सिंहजी गेहलोत, राजेंद्र सिंह तंवर, देवेंद्र पटेल, डॉ. नीना जोशी, जलज व्यास ने किया। अतिथियों का शब्द स्वागत मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने किया।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा नवनिर्वाचित महापौर का साहित्य परिवार में प्रथम अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन उपरांत अतिथियों द्वारा पुस्तक विमोचन किया गया।पुस्तक चर्चाकार के रूप में रमेश चंद्र शर्मा एवं रश्मि चौधरी ने पुस्तक चर्चा कर बताया कि 'श्रुति के लेखन में नवीनता हैं।' विशेष अतिथि सपना शिवाले सोलंकी ने कहा कि 'कहानी लिखते वक़्त रचनाकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि इसका अंत सुखद और सकारात्मक हो । नई सोच के साथ युवा पीढ़ी सृजन करे। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सदन को संबोधित करते हुए पुस्तक प्रकाशन की बधाई प्रेषित की।

इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी, आशु कवि प्रदीप नवीन, देवेन्द्र सिंह सिसौदिया, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी, हर्षवर्धन प्रकाश, डॉ. कमल हेतवाल, अखिलेश राव, मुकेश इन्दौर, श्रुति अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति दुबे व आभार कवि गौरव साक्षी ने माना।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News