इंदौर

दीवाली आ रहीं है चलो को बढ़ातें हैं मिलकर महिला रोज़गार और बाल शिक्षा की ओर एक नया कदम

विनोद गोयल
दीवाली आ रहीं है चलो को बढ़ातें हैं मिलकर महिला रोज़गार और बाल शिक्षा की ओर एक नया कदम
दीवाली आ रहीं है चलो को बढ़ातें हैं मिलकर महिला रोज़गार और बाल शिक्षा की ओर एक नया कदम

इंदौर : (विनोद गोयल...) कहतें हैं कलम में सरस्वती और मोर पंख में लक्ष्मी का वास होता है, तो क्यों न इस दीवाली अपने बच्चो को सरस्वती और महिलाओं को लक्ष्मी स्वरूप मानकर उन्हें घर से कार्य कर शिक्षा का वरदान देकर नारी सम्मान दें. आपकी मुस्कान जन जागृति समिती ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में बनाई एक नई योजना बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत 1000 बच्चियों और किशोरियों का कौशल विकास करने के लिए बस्ती-बस्ती जा कर आँगनवाड़ीयों के माध्यम से सिखाई जाएगी. इको फ्रेंडली कागज़ के पेन बनाने की विधि और बस्ती में बढ़ रहे, बाल शोषण की रोकथाम हेतु सभी बच्चों को च्व्ब्ैव् ।ब्ज् आत्मरक्षा सिखाकर परीक्षण दिया जाएगा. संस्था सचिव शालिनी रमानी इस आयोजन को सफल करने के लिए चला रहीं है. सहयोग योजना ताकि इस दीवाली अधिक से अधिक महिलाओं को मिल सके घर बैठे पेन बनाने का कार्य और अधिक से अधिक बच्चों को मिल सके कौशल विकास का परीक्षण इस योजना को सफलता पूर्वक सफल बनाने के लिए संस्था स्कूलों से भी करेगी मुलाकात. ताकि हर स्कूल अपने बच्चों से ये गतिविधी करवाके अपने बच्चों का भी कर सके कौशल का विकास. इस कार्य योजना की प्रति बच्चा वर्क शॉप फीस रहेगी मात्र 250 रुपए. परीक्षण के बाद सभी बच्चों को  सर्टिफिकेट के साथ कागज़ के पेन, आकर्षित मोर पंख पेन एंव इको फ्रेंडली पेन भेंट स्वरूप दिए जाएंगे. सभी से निवेदन है सहयोग राशि डिजीटल बैंकिंग के माध्यम से संस्था के एकाउंट में ही जमा कराएं. 

खाता नंबर : Apki Muskan Jan jagriti Samiti Account No.50200045737803

IFSC CODE:-HDFC0002000

जो व्यक्ति इस जॉय ऑफ गिविंग बस्ती बाल शिक्षा अभियान का हिस्सा बनना चाहतें हैं, संस्था से संपर्क कर सकतें हैं. अगर कोई स्कूल एवं माता पिता अपने बच्चों को भी इस गतिविधि का हिस्सा बनना चाहतें हैं तो संस्था सचिव से मोबाईल संवाद 7974566160 पर बात करके रजिस्ट्रेशन करवा सकतें है.

दीवाली आ रहीं है चलो को बढ़ातें हैं मिलकर महिला रोज़गार और बाल शिक्षा की ओर एक नया कदम

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News