इंदौर

जिला कांग्रेस का प्रदर्शन : चोइथराम सब्ज़ी मंडी के नाकों पर हो रही अवैध वसूली एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

Paliwalwani
जिला कांग्रेस का प्रदर्शन : चोइथराम सब्ज़ी मंडी के नाकों पर हो रही अवैध वसूली एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
जिला कांग्रेस का प्रदर्शन : चोइथराम सब्ज़ी मंडी के नाकों पर हो रही अवैध वसूली एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

इंदौर : इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि चोइथराम मंडी के मुख्य गेट पर हो रही हैं, अवैध वसूली के खिलाफ एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर आज 2 दिसंबर 2022 को  मंडी प्रशासन को किसानों की मांगे मानने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में श्री यादव ने कहा कि मंडी गेट के नाकों पर खुल्ले आम भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं. किसानों को सब्जी व उपज और फल बेचने के लिए  रिश्वत चुकाना पड़ रही हैं. बाहर से आने वाले किसानों को वहां पर रुकने ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई पानी की व्यवस्था हैं. मंडी में चौतरफा गंदगी एवं मच्छरों का प्रकोप है, किसी भी तरह की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हैं. 

किसानों के लिए बनाए गए टीन सेट पर भी भारी भ्रष्टाचार हुआ हैं. आए दिन मंडी में जाम लग जाता हैं, जिसके कारण किसान परेशान होते रहते हैं. पुलिस व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं, जो जवान खड़े रहते है, वो केवल अवैध वसुली पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए यातायत व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं. इस कारण आए दिन यातायत व्यवस्था ठप्प पड़ जाती हैं. जिस कारण आए दिन किसानों को मुश्बितों का सामना करना पड़ता हैं. 

टैक्स ऑनलाइन किया जाए ताकि उस पर भ्रष्टाचार ना

श्री यादव ने कहा टोल नाकों पर मंडी टैक्स जो लिया जाता हैं. उसे ऑनलाइन किया जाए ताकि उस पर भ्रष्टाचार ना हो सके और मंडी को टैक्स ऑनलाइन मिले. मंडी में करोड़ों रुपए की सब्जियां फल और आलू प्याज आता है. मंडी में कहीं बाहर के व्यापारी भी माल खरीदने आते हैं और हजारों की संख्या में खेरची व्यापारी भी माल खरीदते हैं. उनसे नाकों पर अवैध वसूली की जाती है. मंडी टैक्स सरकार के खाते में न जाते हुए कर्मचारी द्वारा 5 और 10 और ₹20 की रसीद काटी जाती हैं. बाकी टैक्स का पैसा अपनी जेब में डाल कर भ्रष्टाचार कर इस भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक बढ़ता हैं. रोजाना 4 से 5 लाख रुपए का टैक्स चोरी किया जा रहा हैं. यही वजह है कि कहीं कर्मचारी कहीं सालों से मंडी में जमे हुए हैं. उनका तबादला यदि होता हैं तो वह तबादला मोटी रकम देकर कैंसिल करा लाते हैं.

इन सब मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ सुबह मंडी गेट पर पहुंचकर मंडी प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगे मानने के लिए प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन में मांग की की अगर मांग नहीं मानी गई तो जिला कांग्रेस किसानों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News