इंदौर
इंदौर-उदयपुर ट्रेन अतिशीघ्र चालू करने की मांग हुई तेज : कई संगठन आए आगे
Anil bagora_Lalit paliwalइंदौर । महानगर इंदौर जैसा कि आप सभी को मालूम है कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन दौरान मार्च माह से बंद हुई रेल सुविधा को पुन : रेलवे प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे एरिया वाइज प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर से भी धीरे-धीरे कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान प्रारंभ हो रहा है, अभी हाल ही में इंदौर से पटना के लिए आरंभ हुई। ट्रेन के उपरांत इंदौर पालीवाल ब्राह्मण समाज के रेवेन्यू नगर रहवासी सदस्यों द्वारा इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी की से भेंटकर इंदौर से उदयपुर चलने वाली वीरभूमि मेवाड़ एक्सप्रेस को पुन : शीघ्र आरंभ करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने सदस्यों को आश्वासन दिया और इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली ट्रेन के सिलसिले में रेलवे प्रशासन से बात कर इसे शीघ्र ही आरंभ करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर पालीवाल ब्राह्मण समाज के सेवाभावी सर्वश्री हरीश वोरा, प्रदीप व्यास, प्रकाश व्यास, राजु व्यास, अर्जुन जोशी उपस्थित थे।
● इंदौर - उदयपुर ट्रेन के पुनः संचालन के लिए मुंबई मुख्यालय को पत्र भेजा
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम दवे, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ इंदौर संयोजक श्री गोपाल दवे ने संपूर्ण भारत में सभी धार्मिक स्थल कोविड-19 की शर्तों के साथ खोल दिए हैं उसी तरह राजस्थान प्रवासियों के आराध्य देव भगवान श्री चारभुजा नाथ जी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आने-जाने वाले हजारों प्रवासी सुगम आवागमन के अभाव में असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। निजी बस वालों की मनमानी से प्रवासियों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इन्होनें मुंबई मुख्यालय को एक पत्र भेंजकर मांग की है कि इंदौर-उदयपुर ट्रेन को अतिशीघ्र चालु कराई जाए, जिससे प्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। एक अन्य संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री प्रेमनारायण जोशी (पालीवाल वाणी के सलाहकार), प्यारेलाल जोशी, प्यारचंद्र जोशी, धर्मेन्द्र पुरोहित ने भी अपने-अपने स्तर से पत्राचार के माध्यम से रेल्वे विभाग के उच्च अधिकारियो से संपर्क साधकर इंदौर-उदयपुर ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406