इंदौर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ : भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Anil Bagora
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ : भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ : भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

इंदौर : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को देर शाम इंदौर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उसके बाद आमसभा को भी संबोधित किया। मंच से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा और मोदी सरकार की जमकर तारीफ़ की।

इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इसके साथ ही इंदौर के विकास में उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने जहाँ कैलाश विजयवर्गीय को बेहद ईमानदार नेता बताते हुए उनके समर्थन में मतदान करने की अपील नागरिकों से की तो वही कैलाश विजयवर्गीय की जीत का भी दावा किया है।

राजनाथ सिंह ने कहा की पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब ये विकसित प्रदेशों की सूची में शामिल है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंदौर शहर की स्वच्छता और खाने की भी जमकर तारीफ़ की। उन्होंने इन्दोरी पोहा और जलेबी का भी जिक्र किया। इस दौरान भाजपा के तमाम नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News