इंदौर

पार्षद राकेश सोलंकी की पिटाई रहवासियों ने की : 2 माह बाद पानी का टैंकर भेजा, विवाद के बाद रहवासियों ने घेरा लसूड़िया थाना

रविश सिंह परिहार
पार्षद राकेश सोलंकी की पिटाई रहवासियों ने की : 2 माह बाद पानी का टैंकर भेजा, विवाद के बाद रहवासियों ने घेरा लसूड़िया थाना
पार्षद राकेश सोलंकी की पिटाई रहवासियों ने की : 2 माह बाद पानी का टैंकर भेजा, विवाद के बाद रहवासियों ने घेरा लसूड़िया थाना

रविश सिंह परिहार

इंदौर. लसूड़िया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में पानी की किल्लत के चलते रहवासियों और पार्षद में कहासूनी के बाद वाद-विवाद हो गया, जिसके चलते रहवासियों ने झूमा झटकी के बाद पार्षद राकेश सोलंकी की पिटाई कर डाली।

घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित रहवासी पार्षद की शिकायत करने थाने पहुंचे और मामले को लेकर थाने पर रहवासियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे 3-4 रहवासियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रहवासी सरिता यादव के मुताबिक राहुल गांधी नगर में 2 माह से पानी की किल्लत चल रही है। जिसके चलते रहवासी लगातार पार्षद और जोन अधिकारियों को शिकायत कर रहे थे।

बुधवार शाम जैसे-तैसे अधिकारियों ने पानी का टैंकर राहुल गांधी नगर और बजरंग नगर भेजा तभी वार्ड 35 के पार्षद राकेश सोलंकी आए और पानी भरते समय फोटोबाजी करने लगे। रहवासियों ने विरोध किया तो गालियां देने लगे। मना किया तो वाद-विवाद कर पार्षद द्वारा झूमाझटकी की जाने लगी। इस दौरान रहवासियों ने पार्षद की पिटाई कर डाली।

रहवासियों का आरोप है कि भरी गर्मी में पार्षद के सामने पानी के लिए गिड़गिड़ाते रहे पर उसे सैकड़ों परिवार की दिक्कत दिखाई नहीं दी। जब पानी आया तो फोटोबाजी करने आ गया। रहवासियों ने यह आरोप भी लगाया है कि गरीबों का हक का पानी पार्षद लसूड़िया क्षेत्र की कई चॉकलेट और अन्य कंपनियों को बेच रहा है, जिसके सबूत उनके पास है।

वहीं इस मामले में पार्षद के साथ मारपीट करने वाली एक महिला व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात सामने आ रही है। इसके चलते रहवासियों ने थाने का घेराव कर रखा है। रहवासी सलोनी यादव के मुताबिक यदि पार्षद की तरफ से केस दर्ज किया जाता है तो हमारी तरफ से भी केस दर्ज कराया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News