Sunday, 10 August 2025

इंदौर

सुपर कॉरिडोर के पुल पर भ्रष्टाचार का गड्ढा : पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निलंबित करें : संजय शुक्ला

sunil paliwal-Anil paliwal
सुपर कॉरिडोर के पुल पर भ्रष्टाचार का गड्ढा :  पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निलंबित करें : संजय शुक्ला
सुपर कॉरिडोर के पुल पर भ्रष्टाचार का गड्ढा : पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी निलंबित करें : संजय शुक्ला
  •  प्राधिकरण में नियुक्त भाजपा के नेताओं और अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि सुपर कॉरिडोर के पुल पर गड्ढा हो जाना भ्रष्टाचार का प्रतीक है. इंदौर विकास प्राधिकरण में नियुक्त किए गए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अधिकारियों के द्वारा मिलकर जो भ्रष्टाचार किया गया, उससे घटिया निर्माण हुआ है. इस पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए.

संजय शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े पुल के रूप में इस पुल का निर्माण किया गया था । जब इस पुल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा था तब बेहतर क्वालिटी का अच्छा पुल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ठेकेदार के साथ ही इस पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण के अधिकारियों को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया था । यह पुल कितना अच्छा बनाया गया है यह तो अब स्पष्ट हो गया जब इस पूल में गड्ढा हो गया । यह गड्ढा भ्रष्टाचार का गड्ढा है । एक पुल का निर्माण 50 साल तक चलने के लिए किया जाता है । यह पुल मात्र 6 साल में ही गड्ढे का शिकार हो गया ।

संजय शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण में संचालक मंडल बनाकर नियुक्त किए गए भाजपा के नेताओं के द्वारा अधिकारियों के साथ संगतमत होकर जो भ्रष्टाचार किया गया है, यह पुल उसी का प्रतीक है । इस पुल के निर्माण में घनघोर लापरवाही बरती गई है । घटिया क्वालिटी के माल का उपयोग किया गया है ।

संजय शुक्ला ने कहा कि इस मामले में केवल ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगने से काम नहीं चलेगा । इस पुल की गुणवत्ता की पूरी जांच कराई जाना चाहिए । ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेट करते हुए उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए । इसके साथ ही इस पुल के निर्माण के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया जाना चाहिए ।

 हादसा होता तो जिम्मेदार कौन ? 

संजय शुक्ला ने कहा कि यह पुल कितना घटिया बना है । वह तो इस गड्ढे से ही स्पष्ट हो जाता है । ऐसे में यदि किसी दिन इस पुल में कोई वाहन समा जाता और हादसा हो जाता तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होता ? निश्चित तौर पर प्राधिकरण के कार्यों में भ्रष्टाचार नगर निगम से मुकाबले के लायक बन गया है । इस पुल की गुणवत्ता की जांच कराई जाना शहर के हित में है ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News