इंदौर
कोरोना अपडेट : इंदौर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज 300 पार, रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 80
प्रथम जोशी-विवेक कुशवाहइंदौर । मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेजी से फैल रहा कोविड-19 ने पिछले वर्ष की तुलना में 2021 इस वर्ष ज्यादा मरीज मिल रहे है। इंदौर में कल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव 309 मरीजों ने शासन और प्रशासन को चिंता में डाल दिया वही 80 रिपीट पॉजिटिव सेम्पल संख्या में अचानक वृद्वि होने से प्रशासन को सख्त कदम पड़ रहे है। जनता की लापरवाही कहे या फिर प्रशासन ने आंख मुंद कर इंदौर में तमाम आयोजन की खुली छूट देने का नतीजा यहां रहा कि एक सप्ताह से लगातार 200 से अधिक मरीज फिर हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे हैं या फिर घरों में अपना इलाज करा रहे हैं तथा लगातार रिपीट केस भी ज्यादा आने के बाद भी इंदौरवासी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का खुल्लेआम धाज्जियां उड़ा रहे हैं। चारों तरफ नजर उठाकर देखिए जनता लापरवाह दिख रही हैं। प्रशासन बार-बार जनता को चेता रहा है कि कोरोना गया नहीं हैं, पूरे प्रदेश में आंगद की तरहा पैर पसार रहा हैं, लेकिन जनता है कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं। प्रशासन के सख्त कदम उठाने के बाद भी बाजारों में उमड़ती भीड़ इंदौर को पुन : लाकडाउन की कैद में करने पर आमद हो रहीं है। निगम की टीम चालानी कार्यवाही कर रहीं है, लापरवाह लोग चालान बना रहे है, लेकिन मास्क का उपयोग पुरी तरहा नहीं करने से कल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 309 के पास पहुंचा वही रिपीट 80 केस आने से इंदौर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने वालों को चिंता में डाल दिया।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह...✍️