Sunday, 03 August 2025

इंदौर

कोरोना ने ली मशहुर शायर की जान : राहत इंदौरी नहीं रहे

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
कोरोना ने ली मशहुर शायर की जान : राहत इंदौरी नहीं रहे
कोरोना ने ली मशहुर शायर की जान : राहत इंदौरी नहीं रहे

इंदौर । मशहुर शायर राहत इंदौरी का आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को इंदौर, मध्यप्रदेश के अरविंदो अस्पताल में मौत हो गई। श्री राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव थे। उन्होने खुद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर श्री विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई प्रकार की दिक्कते इलाज के दौरान सामने आई जिसमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत लंग खराब, कोविड पॉजेटिव, हाईपर टेशंन, डायबिटिक वे परसो रात को किसी प्रायवेट अस्पताल से आए थे और अभी आज दिल का दौरा पडा और सिवियर अटैक आया और उसके बाद एक बार रिवाईव भी हुए पर अभी उनका देहांत हो गया। इनके निधन के समाचार मिलते ही साहित्य जगत में गहरा शोक छा गया। आप 70 वर्ष के थे। 

राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा : ’कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो हॉस्पिटल-सांवेर रोड़ इंदौर पर एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं., इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। 

संक्षेप परिचय : राहत इंदौरी उर्दू के मशहूर शायर होने के साथ ही बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार थे. उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में रफतुल्लाह कुरैशी के घर पर हुआ था. वे एक कपड़ा मिल में काम करते थे. उनकी मां का नाम मकबूल उन निसा बेगम था। उन्होंने इंदौर के नूतन स्कूल से 10 वीं की परीक्षा पूरी करने के बाद इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से उन्होंने स्नातक और भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से उर्दू में स्नातकोत्तर किया। आपके शायर के किस्से अदभूत और दिल को छू जाने होते थे...हर शब्दों में वो गहराई होती थी, जिसका दर्द उन्होंने खुद महशूस किया। राहत इंदौरी के निधन के समाचार मिलते ही इंदौर में शोक की लहर देखी गई। इंदौर मेरी पहचान एवं पालीवाल वाणी समूह की और से शत्...शत्...नमन...।

अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब है

लोगों ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया

-------------------------------------

दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है,

ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app

सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News