इंदौर

इंदौर, भोपाल में कोरोना विस्फोट जारी : 621 संक्रमित मरीज समाने आए, प्रशासन हुआ सतर्क

Paliwalwani
इंदौर, भोपाल में कोरोना विस्फोट जारी : 621 संक्रमित मरीज समाने आए, प्रशासन हुआ सतर्क
इंदौर, भोपाल में कोरोना विस्फोट जारी : 621 संक्रमित मरीज समाने आए, प्रशासन हुआ सतर्क

इंदौर : मध्य प्रदेश के शहर इंदौर और भोपाल में शनिवार को फिर कोरोना विस्फोट लगातार जारी हैं. इंदौर में जहां 621 पॉजिटिव और 34 रिपीट सेम्पल मिलने से शासन/प्रशासन खासा चिंतित नजर आ रहा हैं. वही भोपाल में 434 नए संक्रमित केस सामने आए. वहीं, ग्वालियर में भी 280 नए मरीज मिले हैं. जबलपुर में शनिवार को कोरोना से पहली मौत हुई. शनिवार को मिली रिपोर्ट में 152 नए संक्रमित भी मिले हैं. करीब 7 महीने बाद 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां एक्टिव केस 480 हो चुके हैं. जनवरी 2022 के पहले 8 दिनों में 458 संक्रमित मिल चुके हैं. दिसंबर 2021 में 48 केस थे। करीब 10 गुना से ज्यादा मरीज 8 दिन में मिले हैं. इंदौर में लगातार लापरवाही चरम सीमा तक पहुंच चुकी हैं. जनता मानो कोरोना को भूल चुकी हैं, वही राजनेता भी भींड़ एकत्रित करने में पीछे नहीं रहे. केवल दिखावा दिखाया जा रहा हैं, कि प्रशासन सतर्क हुआ है लेकिन दिखाई कहीं नहीं दे रहा हैं. शहर के प्रमुख बाजारों में बढ़ती भीड़ ने कोरोना की तीसरी लहर के चौराहा पर खड़ा कर दिया. बड़ी मुश्किल से प्रशासन ने राहत की सांस ली थी , लेकिन जनता की लापरवाही प्रशासन को भारी पड़ गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News