इंदौर
इंदौर में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : 1 दिन में 3005 नए मरीजों के साथ 208 रिपिट संक्रमित मरीज मिले...
Paliwalwaniइंदौर : आज दिनांक 19 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 3005 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. आज टेस्ट में कुल 12577 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट में 9350 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 174172 हो गई है. वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 208 बताई गई, ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की कुल संख्या 15751 हो गई है. आज 622 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 157021 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. आज दिनांक कुल सेम्पल की संख्या 3320062 हो गई हैं.