इंदौर
इंदौर में कोरोना ब्लास्ट : 618 नए मरीज के साथ रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 35 मिले : बिना मास्क वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
sunil paliwalइंदौर : (सुनील पालीवाल...) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक फिर चौंकाने वाले नये मरीजों ने प्रशासन को परेशान कर रखा है, वही जनता की लगातार लापरवाही से शहर में लगातार तीन दिनों से 500 से अधिक कोरोना मरीजों का मिलना सतत् जारी हैं. दिनांक 7 जनवरी 2022 शुक्रवार को फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. इंदौर में 618 नए मरीज के साथ रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 35 मिलने से हड़कंम मचा हुआ है, एक्टिव केस बढ़कर 2221 हो गए हैं. वही राहत की बात है कि आज इंदौर में किसी मरीज की मौत के समाचार नहीं मिले. भोपाल में 347 नए संक्रमित मिले हैं. यहां एक्टिव केस बढ़कर 962 हो गए हैं. शुक्रवार शाम सीहोर में कोरोना से 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. उसकी कोरोना रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा, कोरोना को बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. भोपाल में भोजपाल और विज्ञान मेला रद्द कर दिया गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. बिना मास्क वालों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा. इसके आदेश जारी किए जा रहे हैं. भोपाल में कोरोना के केस बढ़ते ही भोजपाल मेले को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता और प्रबंधन के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के एसीएस मलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यदल बनाया गया है. इसके अलावा, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के सचिव पी. नरहरि, राज्य नीति एवं योजना आयोग के सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह और पब्लिक हेल्थ सर्विस कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक जे. विजय कुमार सदस्य होंगे. यह दल कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए कार्य करेगा.