इंदौर

कांग्रेस की 88 नामों की दुसरी लिस्ट जारी : इंदौर विधानसभा 3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल

Anil Bagora
कांग्रेस की 88 नामों की दुसरी लिस्ट जारी : इंदौर विधानसभा 3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल
कांग्रेस की 88 नामों की दुसरी लिस्ट जारी : इंदौर विधानसभा 3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल

इंदौर :

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 88 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट घोषित किए हैं। पहली लिस्ट के तीन विधानसभा सीटों में पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होना है।

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 88 उम्मीदवार हैं. पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति का टिकट काटने के बाद कांग्रेस ने उन्हें गोटेगांव से फिर उतारा. पहली लिस्ट में प्रजापति का टिकट कट गया था लेकिन दबाव के कारण दूसरी सूची में गोटेगांव से कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल कर प्रजापति को फिर से मौका दे दिया.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार देर रात जारी लिस्ट में 88 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ कांग्रेस ने दिमनी विधानसभा सीट से रविन्द्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार बदल दिए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति को गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पहली लिस्ट में उनका नाम काट दिया गया था। वहीं, पिछोर विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बदल दिया गया है। कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ भी उम्मीदवार बदल दिया है।

किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस की इस लिस्ट में सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिकरवार, मुरैना से दिनेश गुर्जर, दिमनी से रविन्द्र सिंह तोमर, अंबाह से देवेन्द्र सिकरवार, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, गोहद से केशव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, दतिया से राजेन्द्र भारती, पिछोर से अरविंद सिंह लोधी, गुना से पंकज कनेरिया, बीनै से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल, सागर से निधि जैन, दमोह से अजय टंडन, पन्ना से भरत मिलन पांडे, मैहर से धर्मेश घाई, रामपुर बघेलान से रामशंकर पयासी, सिरमौर से राम गरीब कोल, सेमारिया से अभय मिश्रा, देवतलाब से पदमेश गौतम, रीवा से राजेन्द्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, देवसर से वंशमानी प्रसाद वर्मा, को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

कमलनाथ बोले- प्रत्याशी सिर्फ विधायक बनने के लिए खड़े नहीं हो रहे, बल्कि...

दूसरी लिस्ट जारी होने पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ''कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 88 प्रत्याशियों दूसरी सूची जारी कर दी है. मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिर्फ विधायक बनने के लिए खड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य संवारने के लिए चुनाव के मैदान में उतरे हैं...''

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News