इंदौर
इंदौर नगर निगम में चिंटू चौकसे नेता प्रतिपक्ष बने, मुन्नालाल यादव सभापति की दौड़ में आगे
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने नगर निगम बोर्ड के विपक्ष में बैठने वाले अपने नेताओं की घोषणा कल से करना शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्षद दल, इंदौर नगर निगम के पद पर नियुक्ति कर दी गई है. चिंटू चौकसे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. विनीतिका प्रदीप यादव, उप नेता प्रतिपक्ष और फ़ौजिया शेख अलीम को मुख्य सचेतक का पद दिया गया है.
इंदौर नगर निगम सभापति चुनाव के लिए बीजेपी के वरिष्ठ महामंत्री भगवानदास सबनानी भोपाल से इंदौर पहुंचे. यहां उनकी मौजूदगी में विधानसभा क्षेत्रवार के अनुसार पार्षदों से संवाद किया. सभापति की दौड़ में सबसे आगे राजेश उदावत, निरंजन सिंह चौहान और मुन्ना लाल यादव चल रहे हैं. महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष और बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद किसी एक के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सबसे दमदार नेता मुन्नालाल यादव सभापति की घोषणा होना संभावित हैं.