इंदौर

इंदौर जिले में बच्चों को लगेगा 16 अगस्त से टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका

Paliwalwani
इंदौर जिले में बच्चों को लगेगा 16 अगस्त से टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका
इंदौर जिले में बच्चों को लगेगा 16 अगस्त से टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका

इंदौर : इंदौर जिले में बच्चों को डिप्थीरिया-टिटनेस का टीका लगाने के लिये 16 अगस्त से विशेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा। यह अभियान 31 अगस्त 2022 तक चलेगा। इसके अंतर्गत 5-6, 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों में तथा शालात्यागी बच्चों को आंगनवाड़ी पर यह टीका लगाया जाएगा। 

यह जानकारी आज यहां रविन्द्र नाट्य गृह में सम्पन्न हुई चिकित्सा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में दी गई। बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इस अभियान की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। बताया गया कि डिप्थीरिया बीमारी के प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण बच्चों के अलावा वयस्कों में भी इस बीमारी से गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। इसलिए आवश्यक है कि बच्चों और किशोरों को क्रमशः डीपीटी और टीडी के टीके लगा कर उन्हें इस जानलेवा बीमारी से सुरक्षित किया जाए।

गौरतलब है कि यह टीके एवं एडी सिरिंज (एक ही बार इस्तेमाल हो सकने वाली सिरिंज) पूर्णतया सुरक्षित हैं।  टीकाकरण में यह अनेक वर्षों से उपयोग में लाए जा रहे हैं। इसलिए सभी पात्र बच्चों को निडर होकर इस टीके को लगवाना चाहिये। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी विभागों के उपस्थित प्रतिनिधियों से यह आग्रह किया कि वह इस अभियान में अपनी भूमिका को निभाएं और बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत टीके लगवाएं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे जागरूकता का परिचय देकर अपने बच्चों को यह टीके अवश्य लगवायें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News