इंदौर
अंकुर आँगन में छठ पूजा बड़े श्रद्धा के साथ मनाया
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के पूर्वी इंदौर में बसे निपनिया क्षेत्र की विकासशील कॉलोनी अंकुर आँगन में छठ पूजा कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम को संयोजित श्री बब्लू राय, श्री विनोद यादव एवं समस्त अंकुर आँगन निवासीजन के द्वारा किया गया. यह पर्व खासतौर पर उत्तर पूर्व भारत में मनाया जाता है. इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का ख़ास महत्व माना जाता है. दीपावली के तीन दिन बाद यानी कार्तिक मॉस के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर षष्टी तिथि तक छठ महापर्व मनाया जाता है. इस बार 11 नवम्बर 2021 बुधवार को छठ पर्व मनाया गया है. आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन है. यानी आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ पूजा के इस महा पर्व में कॉलोनी के सभी वासियों ने भरपूर श्रद्धा के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया. साथ ही सभी लोगो ने भजन कीर्तन भी किए.
लोक आस्था के महापर्व ’छठ’ का हिंदू धर्म में अलग महत्व है. यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें ना केवल उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती है बल्कि अस्ताचलगामी सूर्य को भी पूजा जाता है. महापर्व के दौरान हिंदू धर्मावलंबी भगवान सूर्य देव को जल अर्पित कर आराधना करते हैं. बिहार में इस पर्व का खास महत्व है. मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की अराधना की जाती है.
Sunil Shrivastava - M.B.A.(Media)
Freelance Journalist-98270 65854