इंदौर
अग्रवाल समाज की ओर से महिलाओं के लिए कार ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारंभ
विनोद गोयलपहले ही दिन 40 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया : पूरे वर्ष चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
इंदौर : (विनोद गोयल...) मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन एवं अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ, पटेल मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में आज से वैश्य समाज की महिलाओं के लिए कार ड्राइविंग प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ संगठन की प्रदेश मंत्री प्रतिभा मित्तल एवं पटेल मोटर्स की डायरेक्टर दीपिका पटेल के आतिथ्य में हुआ। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के नक्षत्र सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन ही 40 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया और कार चलाने का प्रशिक्षण लेने की इच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम संयोजक संगीता पाटनी, गरिमा गुप्ता तिलोत्तमा बंसल, राखी अग्रवाल एवं सुवर्णा झंवर ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया और इस कार ड्राइविंग प्रशिक्षण कैम्प को मातृशक्ति की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पटेल मोटर्स की डायरेक्टर दीपिका पटेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर कुल 21 दिनों का होगा,
जिसमें पांच दिन थ्योरी, पांच दिन कार एवं अन्य वाहन संबंधी तकनीकी जानकारी, 10 दिन प्रेक्टिकल और एक दिन डेमो के लिए निर्धारित रहेगा। ये प्रशिक्षण शिविर 21-21 दिनों की अविधि के होंगे और पूरे वर्ष तक अलग-अलग बैच के लिए जारी रहेंगे। आज आयोजित समारोह में 40 महिलाओं को कार ड्राइविंग प्रशिक्षण के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए।