इंदौर

उज्जैन एवं इंदौर के बीच वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत

Paliwalwani
उज्जैन एवं इंदौर के बीच वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत
उज्जैन एवं इंदौर के बीच वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत

इंदौर : पश्चिम रेलवे द्वारा उज्जैन और इंदौर के बीच वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज नई मेमू ट्रेनें (दैनिक) शुरू की जा रही हैं. ये ट्रेनें नये गेज परिवर्तित और विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज खंड पर चलाई जायेंगी.

इन दैनिक मेमू सेवाओं का नियमित परिचालन 16 नवंबर, 2021 से शुरू होगा : नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09351  उज्जैन-इंदौर अनारक्षित (दैनिक) मेमू सेवा उज्जैन से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07.55 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09352 इंदौर-उज्जैन अनारक्षित (दैनिक) मेमू सेवा इंदौर से 08.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09353 उज्जैन-इंदौर अनारक्षित (दैनिक) मेमू सेवा उज्जैन से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09354 इंदौर-उज्जैन अनारक्षित (दैनिक) मेमू सेवा इंदौर से 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी. उपरोक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में चिंतामन गणेश, लेकोडा, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, अजनोद, बलौदा टाकुन, पालिया और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशनों पर रुकेंगी. फोटो फाईल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News