इंदौर
Banking News : इंदौर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं : कलेक्टर श्री मनीष सिंह
Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर । इंदौर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। अभी सोशल डिस्टेंडिंग औऱ मास्क के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी यदि स्थिति ठीक नही होती है तो अगले हफ्ते लिया जाएगा कोई निर्णय अभी नहीं लगाया जाएगा रात का कर्फ्यू। आज आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक में लिए गए कई निर्णय हुए। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि आज बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अभी रात का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। बल्कि रात्रि 10 : 00 बजे बाद होटल मॉल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक और अन्य आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। वही कोचिंग क्लासेस को भी आधे स्टूडेंट्स को ही बैठाने की इजाजत दी जाएगी। वहीं मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरती जाएगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि आज हुए निर्णयों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद ही उक्त निर्णय को लागू किया जा सकेगा।