इंदौर
पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा संपन्न : निर्माण कार्य प्रगति पर
Pulkit Purohit-Ayush Paliwalइंदौर । पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 6 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मद्देनजर कोरम के अभाव में 1/2 घंटा स्थगित कर स्कुल परिसर पर मौजूद सभासदों के समक्ष श्री पुरषोत्तम पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सचिव श्री हरलाल पालीवाल ने वार्षिक कार्य कलापों की जानकारी प्रस्तुत की एवं कोषाध्यक्ष ने लेखा पत्रक प्रस्तुत किये जिन्हें अनुमोदित किए। सभा ने वर्ष भर में प्राप्त सहयोगकर्त्ताओं के साथ ही सनदी लेखाकार श्री किर्ती जोशी की सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। स्कुल की बाउंड्रीवाल पर जाली लगवाने एवं प्रथम मंजिल पर कक्ष व चढ़ाव निर्माण कराये जाने की रूपरेखा तय की गई। इस पूनित कार्य में दानदाताओं का सहयोग अपेक्षित है। स्कूल में कार्यरत चौकीदार के आकस्मिक निधन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही सदस्यों ने इस आपदा पर एकत्रित राशि 35000/ रूपये की सहायता राशि उनके परिवार को सौंपी गई। इस महान कार्य में सहयोगकर्ता में सर्वश्री पुरुषोत्तम जी पुरोहित 5000 रूपए, लक्ष्मीनारायण जी व्यास 5000 रूपए, उदयशंकर जी व्यास 5000 रूपए, हरलाल जी पालीवाल 2100 रूपए, मोहनलाल जी बागोरा 2100 रूपए, जगदीश जी जोशी 2100 रूपए, राजेश जी जोशी 2100 रूपए, गुप्तदान 2000 रूपए, प्रतापमल जी जोशी 1100 रूपए, भोलीराम जी त्रिवेदी 1000 रूपए, बालक्रष्णजी बागोरा 1000 रूपए, भोलीराम जी पुरोहित 1000 रूपए, ओमप्रकाश जी जोशी 1000 रूपए, प्यारचंदजी जोशी 1000 रूपए सहायता राशि एकत्रित कर परिजनों को सौंपी गई। सभा में वरिष्ठ एवं समिति के कानूनी सलाहकार श्री मोहनलाल जी बागोरा का हार्दिक अभिनंदन मानते हुए सभा की कार्यवाही स्थगित की गई।
● निर्माण कार्य प्रगति पर : श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर, एम.आर. 9 रिंग रोड़ चौराहा इंदौर, म.प्र. पर रिथत स्कुल पर कक्ष निर्माण कार्य प्रारंभ पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा के निर्णयानुसार स्कुल परिसर पर प्रथम तल पर एक कक्ष, चढ़ाव व बाउन्ड्रीवाल पर जाली लगाने का कार्य दिनांक 10 दिसंबर 2020 से सदस्यों के सहयोग से निर्माण कार्यक प्रारंभ किया गया। आपके सहयेग से कार्य प्रगति पर है। चित्र निर्माण कार्य का ।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406