इंदौर
हवाई संपर्क इंदौर 6 शहरों से टूट सकता है : उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री
Paliwalwaniइंदौर : कोरोना की तीसरी लहर के दौरान लगातार घट रही यात्री संख्या के कारण इंदौर का देश के छह प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क टूट सकता है. इनमें लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज, सूरत और जबलपुर शामिल हैं. इन शहरों के लिए चल रही उड़ानों में यात्री संख्या बहुत ही कम हो चुकी है, जिससे एयर लाइंस लगातार इन उड़ानों को निरस्त कर रही हैं. कुछ उड़ानों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं. अगर जल्द ही स्थिति नहीं सुधरती है तो इन शहरों के लिए कंपनी उड़ानों को बंद भी कर सकती है. आज भी इंदौर से 20 से ज्यादा उड़ानें निरस्त हैं। इनमें जयपुर, सूरत, जबलपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। कोरोना के चलते इंदौर से रोज की 15 उड़ानें और 4 हजार यात्री कम हो चुके हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कोरोना का खतरा कम होने और बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए प्रमुख एयर लाइंस ने 28 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल से 20 से ज्यादा नई उड़ानों की शुरुआत की है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एयर लाइंस लगातार इन उड़ानों को निरस्त कर रही हैं.