इंदौर
अग्रवाल समाज की जगन्नाथपुरी यात्रा : इंदौर से 1200 समाजबंधु विशेष ट्रेन से 4 जनवरी को प्रस्थित होंगे : कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन भी करेंगे
sunil paliwal-Anil paliwalअग्रवाल समाज की जगन्नाथपुरी यात्रा में 551 फीट लंबी ध्वजा समर्पित होगी –ध्वजा पूजन संपन्न
इंदौर :
अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति की मेजबानी में 4 जनवरी को समाज के 1200 बंधु विशेष ट्रेन से जगन्नाथपुरी की यात्रा पर प्रस्थित होंगे। आज इस यात्रा की सफलता के लिए मालवा मिल स्थित अग्रवाल पंचायत धर्मशाला भवन पर 551 फीट लंबी ध्वजा का पूजन किया गया। इसके पूर्व खजराना गणेश को पहला निमंत्रण भी दिया गया।
यात्रा संयोजक संजय बांकड़ा एवं किशोर गोयल ने पालीवाल वाणी को बताया कि यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। विशेष ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, इनमें से 12 थर्ड एसी, 2 सैकंड एसी एवं 5 स्लीपर कोच शामिल हैं। यात्रा में इंदौर के अलावा झालावाड़, कोटा, बनारस, हरदा, धामनोद, मुंबई, उज्जैन, सेंधवा, रतलाम से लेकर दिल्ली, ग्वालियर, गुना, सवाई माधोपुर, इटारसी, जबलपुर के भी समाजबंधु शामिल होंगे। कुछ यात्री नेपाल की राजधानी काठमांडू से भी इंदौर आकर इस यात्रा में भागीदार बनेंगे। समाज के बंधुओं को विशेष ट्रेन से किसी तीर्थ स्थल की यात्रा कराने का यह चौथा अवसर है।
केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल के अनुसार इसके पूर्व अग्रोहा, राजस्थान एवं द्वारका की यात्राएं भी सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। इस यात्रा के दौरान जगन्नाथपुरी में एक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन भी होगा, जिसमें उड़ीसा एवं अन्य राज्यों के समाज बंधु भी शामिल होंगे और एक-दूसरे के यहां चल रही कल्याणकारी योजनाओं के आदान-प्रदान से लेकर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में भी विचार मंथन करेंगे। इस सम्मेलन के लिए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजिसंह चौहान को भी आमंत्रित किया गया है।
अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी सीधे जगन्नाथपुरी आमंत्रित किए गए है। यात्रा में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, अरविंद बागड़ी, कुलभूषण मित्तल कुक्की भी शामिल होंगे। यात्रा की तैयारियों में समाज के मनोज अग्रवाल, राजेश मित्तल, अरविंद वेल्यूअर, नितिन अग्रवाल, रितेश मित्तल, राजू गोयल समाधान, मनोज बंसल, शीतल तोडीवाला, दीप्ति अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल एवं पुष्पा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु जुटे हुए हैं।
आज एक गरिमापूर्ण समारोह में 551 फीट लंबी ध्वजा का पूजन श्रीमती रेखा बांकड़ा के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ध्वजा यात्रा प्रमुख श्रीमती पुष्पा गुप्ता एवं राधा राजेन्द्र अग्रवाल, संदीप ऑटो, महेश अग्रवाल, रिंकी आग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल सहित केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह ध्वजा जगन्नाथपुरी में समाज बंधुओं द्वारा समर्पित की जाएगी। पुरी यात्रा के दौरान समाजबंधु कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर भी अवलोकन करेंगे। यात्रा सोमवार 9 जनवरी को वापस इंदौर आएगी।