इंदौर

अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन : बहुरंगी परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन होगा

sunil paliwal-Anil paliwal
अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन : बहुरंगी परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन होगा
अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन : बहुरंगी परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन होगा

रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा आयोजन : अब तक मिली 500 प्रविष्ठियां

इंदौर : आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 29 जनवरी 2023 को रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा। सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक 500 से अधिक प्रविष्ठियां ऑनलाइन मिल चुकीं है।

सम्मेलन के संयोजक पं. दिनेश शर्मा एवं पं. सुरेश शर्मा काका ने पालीवाल वाणी को बताया कि सम्मेलन स्थल पर बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर, ज्योतिष, सम्पर्क, खोया-पाया, पूछताछ, परिचय पुस्तिका वितरण सहित विभिन्न कार्यालय भी स्थापित किए जाएंगे। न्यास की मेजबानी में प्रतिवर्ष विधायक रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में जनवरी माह में अ.भा. परिचय सम्मेलन का व्यवस्थित आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है, जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों के युवक-युवती प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त होती हैं। 

औसतन तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां इस सम्मेलन में आती हैं। इस बार भी उम्मीद है कि तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां आएंगी। अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित, स्वरोजगार में स्थापित एवं आईटी, प्रोफेशनल के साथ ही डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, एमसीए एवं देश-विदेश में कार्यरत हैं। परिचय सम्मेलन की तिथि घोषित होते ही पहले दिन से ही प्रविष्ठियां मिलने का क्रम शुरू हो गया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एजीबीएसएन डॉट इन पर सम्पर्क कर प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं। अब तक ऑनलाइन 500 से अधिक प्रविष्ठियां मिल चुकीं हैं, इनमें अधिकांश डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, सीए, एमबीए, एमसीए जैसे उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News