इंदौर

श्री भदेसर भैरव धाम पर आज से आयोजन की शुरूआत

रेखा शर्मा, सोनाली जोशी
श्री भदेसर भैरव धाम पर आज से आयोजन की शुरूआत
श्री भदेसर भैरव धाम पर आज से आयोजन की शुरूआत

इंदौर। परम पूज्य माता-पिता के आशीर्वाद से प्रसिद्व श्री भदेसर भैरवनाथ मंदिर धाम पर श्री भदेसर भैरव शक्ति सेवा समीति के तत्वाधान में आज आयोजन की शुरूआत हो रही है। इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह नजर देखने को मिल रहा है। आज 8 से 9 अप्रैल तक निःशुल्क सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार एवं विशाल भंडारा तथा विशाल कलश यात्रा एवं भव्य रात्रि जागरण (राजस्थानी भजन-संघ्या) समारोह का दो दिवसीय आयोजन 38,मंगल मार्ग गांधीनगर, एरोड्रम रोड़ इंदौर स्थित श्री भदेसर भैरवनाथ मंदिर परिसर में धुमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम शुभारंभ 8 अप्रैल 2017 को दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगा। जिसके तहत विशाल कलश यात्रा एवं भव्य रात्रि जागरण (राजस्थानी भजन-संघ्या) का आयोजन आयोजित किया जा रहा है। विशाल कलश यात्रा गांधीनगर इंदौर से स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल प्रसिद्व मंदिर श्री भदेसर भैरव शक्ति सेवा समीति, 38, मंगल मार्ग, गांधी नगर इंदौर पर पहुंचेगी।

कल निःशुल्क विशाल यज्ञोपवित संस्कार होगा

प्रसिद्व मंदिर भदेसर भैरव शक्ति सेवा समीति के भोपा जी श्री जमनालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 9 अप्रैल को सुबह 9 बजे से निःशुल्क विशाल यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन होगा। जिसमें इंदौर के विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बटुकों को यज्ञोपवित धारण कराकर हिंदु संस्कृति के संस्कार दिए जाएगे। यज्ञोपवित संस्कार के बाद शाम 6 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा जो देर रात तक जारी रहेगा।

9 अप्रैल को विशाल राजस्थानी भजन संध्या

प्रसिद्व मंदिर भदेसर भैरव शक्ति सेवा समीति के भोपा जी श्री जमनालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि इस अवसर पर विशाल संगीतमय भजन संध्या के साथ राजस्थानी नृत्य संगीत का आयोजन दिनांक 9 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से होगा। जिसमें समस्त धर्मप्रेमी जनता सादर आमंत्रित है। भदेसर भैरव नाथ मंदिर के भोपाजी श्री जमनालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को चर्चा में बताया कि भदेसर भैरव शक्ति सेवा समीति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार के इस वर्ष भी सामूहिक निःशुल्क विशाल यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम के आयोजक श्री भदेसर भैरव शक्ति समिति, एवं समस्त धर्मप्रेमी बंधु, आप ओर हम ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि धार्मिक, सांस्कृतिक के आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित है।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-रेखा शर्मा, सोनाली जोशी
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
www.paliwalwani.com
www.paliwalsamaj44.com

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News