इंदौर
पालीवाल समाज में आज गणगौर महोत्सव
राजेश जोशी
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी गणगौर महोत्सव के तहत हिंदू देवता गौरी माता के सम्मान में आज पालीवाल बजरंग मंडल के तत्वाधान में पालीवाल समाज श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर पर आयोजित किया जा रहा है। पालीवाल बजरंग मंडल ने मातृशक्ति से अपील की है कि गणगौर महोत्सव में आप सभी सादर आमंत्रित है। इस दौरान माता गणगौर की पूजा-अर्चना कर गणगौर के मंगल गीत गाए जाएगे।
देश भर में मनाया जाने वाला गणगौर महोत्सव पूरे राजस्थान में सबसे रंगीन रूप से मनाए जाने वाले महोत्सवों में से एक है। यह लोकप्रिय मेला हिंदू देवता गौरी माता के सम्मान में आयोजित किया जाता है। बताया जाता है की यह ज्यादातर महिलाओं द्वारा अपने पति के कल्याण के लिए मनाया जाता है। इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज पालीवाल बजरंग मंडल के तत्वाधान में श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, 42, जूना तुकोगंज पर आयोजन किया जा रहा है।
पालीवाल वाणी ब्यूरों- राजेश जोशी
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...