इंदौर

वीर बलिदानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया - शिवसेना

Anil Bagora
वीर बलिदानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया - शिवसेना
वीर बलिदानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया - शिवसेना

इंदौर । आज 27 फरवरी भारत माँ के वीर सपूत प. चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर सर्वश्री शिवसेना इंदौर जिला प्रमुख प. महेश शर्मा (लखन), महानगर प्रमुख परमजीत सिंह मेकन, युवासेना नगर प्रमुख (पश्चिम) अमर यादव, नगर उप प्रमुख अभिषेक नवहाल (सोनू), धनराज दामके, आशीष चैहान (विधानसभा उपप्रमुख), दीपक साहू (वार्ड प्रमुख) सहित अनेक शिवसैनिकों ने श्री आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता और शहीद आजाद के जयकारों से इंदौर शहर का माहौल गुंजायमान किया। वही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भी आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तद्परांत एक संयुक्त शौर्य सभा में प. शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने आजाद जी के स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में आहूत अनेको गौरवगाथा और जाबांज कार्यों का ससम्मान शोर्य विवरण पर प्रकाश डाला। ओर कई विवरण सुनाकर संगठन के सदस्यों सहित आमजनता की देशभक्ति की भावना को जोशीले उत्साह से भर दिया। उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री परमजीत सिंह मेकन महानगर प्रमुख इंदौर ( म.प्र.) ने दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News