इंदौर
नर्सेज ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, आज किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन
Suresh Bhattराजसमंद। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा सोमवार को आरके राजकीय चिकित्सालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। एसोसिएशन वरिष्ठ पदाधिकारी नंदलाल पालीवाल ने बताया कि मांग पत्र को सरकार वाजिब मानते हुए सहमत है। परन्तु सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसको लेकर पूरे प्रांत में नर्सेज द्वारा आंदोलन करते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। यज्ञ में सुबह से ही नर्सेज द्वारा गु्रप बनाकर यज्ञ कुण्ड में आहुतियां देते हुए ईश्वर से सरकार को समय रहते मांगों को मान लेने के लिए सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। नर्सेज द्वारा मांग पत्र पर किए जा रहे आंदोलन के तहत मंगलवार 15 नवम्बर को आरके चिकित्सालय के केन्टीन के पास विशाल जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पूरे जिले के नर्सेज पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा प्रदेशाध्यक्ष श्याम सिंह द्वारा संबोधित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नानालाल कुमावत, मुख्य संरक्षक प्रकाश वैष्णव, राकेश शर्मा, नंदलाल पालीवाल, रायसिंह राठौड़, जगदीश रेगर, प्रकाश खिंची, सरला, हीरालाल, संतकुमार, प्रवीण, ख्ंिाची, अम्बालाल खटीक, प्रेमशंकर पूर्बिया सहित सैंकड़ों नर्सेज कर्मी उपस्थित थे।
फोटो- आरके चिकित्सालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ करते नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी।