इंदौर
सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ की 16 अगस्त को हरिदर्शन पदयात्रा
Anil bagoraइंदौर। सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ के सर्वश्री कमलेश शर्मा, रोशन सलवाड़िया, शंकर फूंकवाल ने पालीवाल वाणी को बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित हरिदर्शन पदयात्रा 16 अगस्त को प्रातः 8 बजे बड़ा गणपति चैराहा से निकाली जाएगी। इसके पूर्व शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रभातफेरियां निकालने का क्रम 7 अगस्त से शुरू होगा। आगे बताया कि जनता कॉलोनी से 7 अगस्त को, अशोक नगर से 8 को, राज नगर से 9 को अखंड नगर में 10 और रूप नगर से 11 अगस्त को सुबह 5 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि हरिदर्शन पदयात्रा में श्रद्वालुजन पुण्य लाभ जरूर ले।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से अनिल बागोरा