इंदौर

श्री जयप्रकाश जी वैष्णव से आर्शीवाद लेने के लिए शिष्यों की भीड़ उमड़ी

Santosh joshi, santu
श्री जयप्रकाश जी वैष्णव से आर्शीवाद लेने के लिए शिष्यों की भीड़ उमड़ी
श्री जयप्रकाश जी वैष्णव से आर्शीवाद लेने के लिए शिष्यों की भीड़ उमड़ी

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संतोष जोशी (संटु)
इंदौर। गुरु-शिष्य परंपरा का महापर्व गुरुपूर्णिमा पर्व इदौर जिले सहित पुरे भारतवर्ष में श्रद्धा-भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया जा रहा है। शिष्यों ने वैष्णम धाम जाकर वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बेटियों के पालनहार, गौ भक्त ज्योतिषाचार्य पंडित श्री जयप्रकाश जी वैष्णव गुरुजी की चरण रज मस्तक पर लगाकर जीवन की सफलता का मंत्र लिया। वही आश्रम, मंदिरों और घरों में लोगों ने श्रद्धा से गुरु पूजन कर वस्त्र, आभूषण, धन अर्पण कर गुरु दक्षिणा दी। गुरुओं ने भी दिल खोलकर से शिष्यों को सुखमय जीवन का आशीष दिया। वही उनके जीवन में आने वाले कष्टों को भी हर कर उनके परिवार में हमेशा खुशियों की बरसात हो ऐसी कामना वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बेटियों के पालनहार, गौ भक्त ज्योतिषाचार्य पंडित श्री जयप्रकाश जी वैष्णव ने वैष्णव धाम इंद्रपुरी इंदौर पर की। आज सुबह भोर से ही शिष्यों का आना -जाना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहेगा। इस दौरान पंडित श्री जयप्रकाश वैष्णव अपनी गद्ी पर विराजमान ही रहते जो एक सच्चे गुरू की पहचान करता है अपने शिष्यों के प्रति। गुरुपूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालु शिष्यों की भीड़ उमड़ने लगी। प्रारंभ में वेदमंत्रों का उच्चारण कर पूजन किया। इस दौरान कई राजनीति के दलों के नेता, वरिष्ठ समाजसेवी, मातृशक्ति, वैष्णव समाज, पालीवाल समाज, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, मुसाखेड़ी के राजा ग्रुप, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारीगण, शिष्यों ने श्रद्वाभक्ति भावपूर्ण से भाग लेने का सिलसिला जारी है। जो देर रात तक चलता रहेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News