इंदौर
एमआईसी सदस्य श्री संतोष सिंह गौर का जन्मदिन धुमधाम मनाया
Arvind daveइंदौर। एमआईसी सदस्य श्री संतोष सिंह गौर का आज जन्मदिन धुमधाम से बनाया जा रहा है। इस अवसर पर विधान सभा क्रमांक 1 के विधायक सुदर्शन गुप्ता एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, बलराम वर्मा, सुधीर जी देड़गे, पार्षद राजेश चैहान, भगवान सिंह, चंदगीराम, यादव, टीनू जैन, मांगीलाल रेडवाल, सासंद प्रतिनिधि आरएन मिश्रा, दिलीप कश्यप, नितेश जोशी, नरेंन्द्र बागोरा, विजय जोशी (पार्षद), दिनेश जोशी, विनोद जोशी, बाबु जायसवाल, भुपेन्द जोशी, प्रभात जी, गौरव राजपुत, सोनु यादव, रिषाभ यादव, गोपाल सिंग चैहान, मनीष साहु, आलोक दिक्षित, नितिन तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहकर हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे है। इस बेला मे अनेक कार्यकर्ता का जनसमूह श्री श्री संतोष गौर को बधाई देने के लिए उमड रहा है। इस दौरान पालीवाल वाणी समूह के सदस्यों ने भी एमआईसी सदस्य श्री संतोष सिंह गौर को हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की दुआ करी।